फोटो- @ayeshatakia @amrita40_ Instagram)
देश में इन दिनों लव जिहाद और धर्मांतरण विरोधी कानून को लेकर काफी बहस हो रही है. आज हम आपको बॉलीवुड के उन सेलेब्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने समाज और धर्म की परवाह किए बिना जिससे प्यार किया उससे शादी की.
फोटो- @gaurikhan Instagram
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी ने साल 1991 में शादी रचाई.
फोटो- @gaurikhan Instagram
मुस्लिम परिवार से आए शाहरुख और हिंदू परिवार से आईं गौरी के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे.
फोटो- @amrita40_ Instagram
सैफ अली खान और अमृता सिंह ने साल 1991 में शादी की थी.
फोटो- @saraalikhan95 Instagarm
दोनों के 2 बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं. हालांकि बाद दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया.
फोटो- @kareenakapoorkhan Instagram
सैफ अली खान ने अमृता से तलाक के कई सालों बाद करीना कपूर के साथ शादी की.
फोटो- @kareenakapoorkhan Instagarm
करीना और सैफ के घर जल्द ही दूसरे बच्चे की कलकारी गूंजने वाली है.
फोटो- @sakpataudi Instagram
पटौदी खानदान की बेटी सोहा अली खान ने एक्टर कुणा खेमू के साथ शादी रचाई है.
फोटो- @sakpataudi Instagram
कुणाल और सोहा की एक बेटी है जिसका नाम इनाया है.
फोटो- Instagram
मनोज बाजपेयी ने नेहा के साथ शादी रचाई है. एक्ट्रेस नेहा का असली नाम शबाना है.i
फोटो- @ayeshatakia Instagram
फेमस एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने भी फरहान आजमी के साथ निकाह करने के लिए मुस्लिम धर्म अपनाया था.
फोटो- @ayeshatakia Instagram
वांटेड, सोचा न था जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं आयशा टाकिया के पिता एक हिंदू और मां एंग्लो-इंडियन हैं.
फोटो- @ms.dipika Instagram
टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) ने भी एक्टर शोएब इब्राहिम से साल 2018 में शादी के लिए धर्म परिवर्तन किया था.