News Nation
बॉलीवुड फिल्म स्टार सोनम कपूर की बहन रिया कपूर की शादी कल मुंबई स्थित उनके घर पर ही धूमधाम से की गई थी. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इन तवीरों में एक चेहरा सोनम कपूर का भी है. बहन की शादी में सोनम कपूर ने अनारकली सूट पहना है. सोनम अपने इस ट्रेडिशनल लुक में बेहद ही खूबसूरत और अपसरा लग रही हैं.
News Nation
बॉलीवुड फिल्म स्टार सोनम कपूर की बहन रिया कपूर की 14 अगस्त को शादी हो गई है.
News Nation
शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इन्हीं तस्वीरों में एक चेहरा सोनम कपूर का भी है.
News Nation
बहन रिया कपूर की शादी में सोनम कपूर बिल्कुल रानी की तरह तैयार हुई थीं.
News Nation
सोनम कपूर ने हल्के आसमानी रंग के अनारकली सूट के साथ हैवी जूलरी पहनी थी.
News Nation
इसके साथ ही सोनम ने बालों में गजरा भी लगाया था.
News Nation
सोनम सूट के नीचे मोतियों से जड़ी जूती पहने हुई भी दिखाई दी.
News Nation
सोनम का ये लुक बेहद दिलकश लग रहा था.
News Nation
वहीं, आनंद आहूजा ने व्हाइट कुर्ते पर ब्लू कोट पहना था.
News Nation
आनंद आहूजा अपने इस फ्यूज़न स्टाइल में हैंडसम हंक लग रहे थे.
News Nation
सोनम कपूर ने बहन की शादी के बाद पति आनंद आहूजा के साथ जमकर पोज भी दिए.