फोटो: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने अपने फैशनेबल आउटफिट्स से सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा है। उनका ये आउटफिक सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है। दरअसल रानी मुखर्जी को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया इस दौरान उन्होंने जो जैकेट पहन रखी थी वो इतनी महंगी थी कि जिसकी कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।
फोटो: इंस्टाग्राम
एयरपोर्ट पर रानी मुखर्जी ब्लैक टी-शर्ट, डेनिम और ब्लैक बेलस्टाफ लेदर जैकेट में नजर आई। उन्होंने जो जैकेट पहन रखी उसकी कीमत काफी महंगी बताई जा रही है। रानी की उस जैकेट की कीमत 1495 पाउंड (लगभग 1 लाख 30 हजार रुपये) है।
फोटो: इंस्टाग्राम
रानी ने इसी तरह की जैकेट फिल्म गुलाम में पहनी थी। पहले की तरह रानी पर अब भी इस तरह के जैकेट में खूब स्टलिश लग रही थी।
फोटो: इंस्टाग्राम
रानी मुखर्जी आखिरी बार फिल्म मर्दानी (2014) में नजर आईं थी। खबरों के मुताबिक़ रानी ने बेटी आदिरा के जन्म और उनकी परवरिश के लिए लंबा ब्रेक लिया था।
फोटो: इंस्टाग्राम
रानी जल्द ही एक्ट्रेस यशराज प्रोडक्शन्स की फिल्म 'हिचकी' से कमबैक करेंगी. अगले साल 23 फरवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म का निर्देशन सिद्दार्थ पी मल्होत्रा ने किया हैं।