Alaia Furniturewalla (Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों के कारण छाई रहती हैं. आलिया का पूरा इंस्टा पेज उनकी खूबसूरत तस्वीरों से भरा पड़ा है.
Alaia Furniturewalla (Instagram)
आलिया को उनकी खूबसूरत तस्वीरों के लिए इंटरनेट सेंसेशन भी कहा जाता है.
Alaia Furniturewalla (Instagram)
खबरों की मानें तो आलिया जल्द ही सैफ अली खान के साथ नजर आएंगी.
Alaia Furniturewalla (Instagram)
फिल्म का नाम जवानी जानेमन होगा.
Alaia Furniturewalla (Instagram)
सैफ और आलिया के साथ फिल्म 'जवानी जानेमन' में तब्बू भी नजर आएंगी.
Alaia Furniturewalla (Instagram)
नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित यह फिल्म बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित होगी
Alaia Furniturewalla (Instagram)
जिसमें सैफ एक 40 साल के एक व्यक्ति का किरदार निभाते दिखेंगे
Alaia Furniturewalla (Instagram)
सैफ, जैकी भगनानी और जय सेवकरमानी फिल्म के निर्माता हैं.
Alaia Furniturewalla (Instagram)
आलिया फर्निचरवाला (Aalia Furniturewalla) पूजा बेदी के पूर्व पति फरहान इब्राहिम फर्निचरवाला की बेटी हैं.
Alaia Furniturewalla (Instagram)
पूजा बेदी (Pooja Bedi) और फरहान ने साल 2003 में तलाक लिया था. आलिया के अलावा दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम ओमार इब्राहिम है.
Alaia Furniturewalla (Instagram)
पूजा बेदी एक्टर कबीर बेदी और भारतीय क्लासिकल डांसर स्व. प्रतिमा की बेटी हैं.
Alaia Furniturewalla (Instagram)
आमिर खान की फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' के लिए पहचाना जाता है. फिल्म में उनकी मुख्य भूमिका थी.
Alaia Furniturewalla (Instagram)
इसके अलावा वह 'झलक दिखला जा सीजन 1', 'नच बलिए 3' और 'बिग बॉस 5' जैसे रिएलिटी शो में हिस्सा भी ले चुकी हैं.
Alaia Furniturewalla (Instagram)
पार्टी हो या को आई इवेंट आलिया अक्सर अपने मां पूजा बेदी के साथ स्पॉट की जाती हैं.
Alaia Furniturewalla (Instagram)
कुछ वक्त पहले आलिया का एक डांस वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वह 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' के 'मैं तैनू समझांवा' गाने पर डांस करती नजर दिखी थीं.