फोटो- @madhuridixitnene Instagram
बॉलीवुड की धकधक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का ड्रेसिंग सेंस लोगों को काफी पसंद आता है. वह कुछ भी पहन ले हमेशा खूबसूरत लगती है. अगर आपको अपनी सहेली की शादी के लिए तैयार होना है या भाई बहन की शादी में सबसे अलग दिखना है तो आप माधुरी दीक्षित के ये लुक ट्राई कर सकती हैं.
फोटो- @madhuridixitnene Instagram
माधुरी दीक्षित को साड़ी पहनना बहुत पसंद है.
फोटो- @madhuridixitnene Instagram
माधुरी दीक्षित यूं तो हमेशा बहुत खूबसूरत दिखती हैं, लेकिन साड़ी में उनकी खूबसूरती और बढ़ जाती है.
फोटो- @madhuridixitnene Instagram
माधुरी दीक्षित को बंगाली और महाराष्ट्रियन दोनों स्टाइल में साड़ी पहनना आता है. वे मौके के अनुसार साड़ी पहनती हैं.
फोटो- @madhuridixitnene Instagram
इस लुक में माधुरी बिल्कुल पूरी तरह से महाराष्ट्र के रंग में रंगी दिख रही हैं.
फोटो- @madhuridixitnene Instagram
माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई 1965 को मुंबई में हुआ था.
फोटो- @madhuridixitnene Instagram
माधुरी बचपन में डॉक्टर बनना चाहती थीं.
फोटो- @madhuridixitnene Instagram
माधुरी दीक्षित की शादी डॉ. श्रीराम नेने के साथ हुई है.
फोटो- @madhuridixitnene Instagram
अपने करियर की शुरुआत साल 1984 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म अबोध से की थी.
फोटो- @madhuridixitnene Instagram
फिल्म तेजाब से माधुरी दीक्षित के करियर ने रफ्तार पकड़ी.
फोटो- @madhuridixitnene Instagram
फिल्म तेजाब के लिए माधुरी को फिल्मफेयर पुरस्कार का पहला नामकंन मिला.
फोटो- @madhuridixitnene Instagram
अनिल कपूर के साथ माधुरी की जोड़ी काफी हिट रही.
फोटो- @madhuridixitnene Instagram
दोनों ने तकरीबन 20 फिल्मों में काम किया जिनमें से अधिकतर सुपरहिट साबित हुईं.
फोटो- @madhuridixitnene Instagram
माधुरी की स्माइल पर आज भी करोड़ों लोग अपना दिल हार जाते हैं.
फोटो- @madhuridixitnene Instagram
साड़ी में माधुरी की खूबसूरती का जवाब नहीं है.