किरण खेर (फोटो- इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड एक्ट्रेस और अब राजनीति में अपनी छाप छोड़ने वाली किरण खेर (Kirron Kher) का आज जन्मदिन है
किरण खेर (फोटो- इंस्टाग्राम)
किरण खेर का जन्म 14 जून 1955 को चंडीगढ़ के एक सिख परिवार में हुआ था. फिल्मों, रियलिटी शो के अलावा किरण खेर राजनीति में भी अपनी पहचान बनी चुकी हैं.
किरण खेर (फोटो- इंस्टाग्राम)
किरण खेर ने साल 2002 में संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास में अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया था. फिल्म में किरण ने एश्वर्या की मां का रोल किया था जिसे लोगो ने काफी पसंद किया.
किरण खेर (फोटो- इंस्टाग्राम)
किरण की पर्सनल लाइफ की बात करें तो किरण की पहली शादी एक बिजनेस मैन गौतम बेरी से हुई थी. किरण ने अनुपम खेर के साथ दूसरी शादी की है. किरण खेर का एक बेटा है, सिकंदर खेर
किरण खेर (फोटो- इंस्टाग्राम)
हर तरह के किरदार में ढल जाना और उसमें जान डाल देना.. ये पहचान है बॉलीवुड की सबसे मस्त और बिंदास मां का किरदार निभाने वाली किरण खेर की
किरण खेर (फोटो- इंस्टाग्राम)
जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दोस्ताना' में उन्होंने मस्त मां का किरदार निभाया तो 'कभी अलविदा ना कहना' मे अमिताभ बच्चन के साथ फ्लर्ट करती हुई भी नजर आईं