Athiya Shetty (Instagram)
सुनील शेट्टी की लाडली बेटी बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) आज अपना 26 वां बर्थडे मना रही हैं.
Athiya Shetty (Instagram)
बचपन से ही अथिया को एक्टिंग का शौक रहा है.
Athiya Shetty (Instagram)
बॉलीवुड में फिल्मी पारी की शुरुआत करने से पहले आथिया ने एक्टिंग की बारिकीयां न्यूयॉर्क फिल्म एकेडेमी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की.
Athiya Shetty (Instagram)
एक्टिंग के अलावा आथिया को डांसिंग का भी बेहद शौक है.
Athiya Shetty (Instagram)
उन्होंने डांस की ट्रेनिंग मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा से ली है.
Athiya Shetty (Instagram)
आथिया ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत निखिल अडवाणी की फिल्म हीरो से की थी.
Athiya Shetty (Instagram)
जिसमें उनके साथ सूरज पंचोली लीड रोल में नजर आए. जो कि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
Athiya Shetty (Instagram)
यह फिल्म 1983 में सुभाष घई निर्देशित फिल्म हीरो की रीमेक थी.
Athiya Shetty (Instagram)
वर्कफ्रंट की बात करें तो अथिया फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में नजर आने वाली हैं.
Athiya Shetty (Instagram)
उनके साथ इस फिल्म में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी लीड रोल में हैं.