News Nation
17 अगस्त 1990 को रिलीज हुई फिल्म आशिकी ने रिलीज होते ही सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. फिल्म ने फिल्मफेयर अवार्ड्स में भी तहलका मचाया था. फिल्म को एक साथ बेस्ट म्यूजिक, बेस्ट लिरिसिस्ट, बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल, बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल जैसे सारे अवार्ड्स मिले थे. आइये जानते हैं अब कहां है इस फिल्म की स्टार कास्ट.
News Nation
राहुल रॉय
राहुल रॉय की पहली फिल्म 'आशिकी' हिट साबित हुई थी. लेकिन इसके बाद की अन्य 25 फिल्में पिट गईं.
News Nation
राहुल रॉय
बीते महीने राहुल कारगिल में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो गए.
News Nation
राहुल रॉय
वह लंबे समय तक मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती रहे थे. लेकिन अब वो स्वस्थ हैं.
News Nation
अनु अग्रवाल
आशिकी के बाद अनु किंग अंकल और खलनायिका जैसी फिल्मों में नजर आईं पर छा नहीं पाईं.
News Nation
अनु अग्रवाल
साल 1999 में एक हादसे के चलते अनु कोमा में चली गईं थीं. इससे उबरने में अनु को काफी साल लग गए.
News Nation
अनु अग्रवाल
फ़िलहाल अनु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
News Nation
दीपक तिजोरी
90 के दशक में दीपक तिजोरी एक जाना पहचाना चेहरा हुआ करते थे.
News Nation
दीपक तिजोरी
आशिकी में उनका एक पॉजिटिव किरदार था.
News Nation
दीपक तिजोरी
फिलहाल दीपक अब सिल्वरस्क्रीन पर दिखाई नहीं देते हैं.
News Nation
रीमा लागू
फिल्म में रीमा लागू ने राहुल की मां का किरदार निभाया था.
News Nation
रीमा लागू
साल 2017 में उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.