/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/09/804-kangna.jpg)
@manojtiwari.mp and @kanganaranaut Instagram
मनोज (Manoj Tiwari) ने हाल ही में कंगना (Kangana Ranaut) को लेकर कहा, उन्हें लगता है कि आपको अपनी राय इतनी विस्फोटक नहीं रखनी चाहिए...वह सीधे उनके साथ हिट करती हैं."
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/09/429-2404557451619707727443599100386955257866660n.jpg)
@manojtiwari.mp Instagram
मनोज तिवारी कहते हैं, "कलाकारों का एक धर्म होता है या अगर आप राजनीति में शामिल हो गए हैं तो आपको इसे स्पष्ट रूप से बताना चाहिए." जिसके बाद जब एक्टर से सवाल पूछा गया कि क्या कंगना राजनीति में शामिल हो सकती हैं. हालांकि, मनोज ने इस जवाब को टाल दिया.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/09/932-2287644615426590102152254134368431017899561n.jpg)
@manojtiwari.mp Instagram
राजनेता मनोज ने आगे कंगना (Kangana Ranaut) पर कहा कि जब उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर बात की थी और मुझे लगता है कि महाराष्ट्र राज्य सरकार भी उनको लेकर थोड़ी कठोर थी. वह भी सही नहीं था. लेकिन आपको थोड़ा विनम्र रहना चाहिए.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/09/464-2662943072126271074177637750859065218921269n.jpg)
@kanganaranaut Instagram
उन्होंने कहा, आपको अपने विचार रखने चाहिए, लेकिन किसी का अपमान करना हमारे देश की संस्कृति में नहीं है. हर किसी को उस व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए, जो मुख्यमंत्री का पद धारण करता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/09/611-272067232209757531298235781948926192115017n.jpg)
@manojtiwari.mp Instagram
उन्होंने कहा, लोग हमारे प्रधानमंत्री के बारे में ऐसी बातें कहते हैं और मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जो लोग प्रमुख हैं उनका सम्मान करना चाहिए. हर तरह से आलोचना करें, लेकिन सम्मान के साथ. मर्यादित भाषा होनी चाहिए और कंगना कभी-कभी भाषा में मर्यादा खो देती हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/09/259-2437959745620760415681451546468644769055703n.jpg)
@kanganaranaut Instagram
आपको याद हो तो कंगना (Kangana Ranaut) ने साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackrey) पर निशाना साधा था. जिसको लेकर काफी बवाल मचा था.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/09/993-24122053129855034616633551123854735940166878n.jpg)
@kanganaranaut Instagram
वहीं, जब बीएमसी द्वारा कंगना के नए ऑफिस को जमींदोज कर दिया गया था, तब भी कंगना ने महाराष्ट्र सरकार पर जमकर हमला बोला था.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/09/470-2414606884538701590767784868221301725470520n.jpg)
@kanganaranaut Instagram
साथ ही कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान विवादित बयान देते हुए कहा था कि वे किसान नहीं बल्कि टेरेरिस्ट हैं. जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ था. एक्ट्रेस के इस बयान पर एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने उन्हें करारा जवाब दिया था.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/09/229-2462810231678412155397575870349986977329681n.jpg)
@kanganaranaut Instagram
इसके अलावा एक्ट्रेस पिछले साल चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी को लेकर दिए बयान से चर्चा में आ गई थी. जब उन्होंने राज्य में हुई हिंसा पर ममता दीदी को खरी-खोटी सुनाई थी. इस दौरान ट्वीटर पर उनके अकाउंट को भी बैन कर दिया गया था.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/09/288-24137094560594703340945392025770003685980131n.jpg)
@kanganaranaut Instagram
इतना ही नहीं, कंगना एक बार जर्नलिस्ट जस्टिन राव के साथ अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चा में आ गई थी. जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के प्रमोशन के दौरान कहा था कि पत्रकार उनके खिलाफ गलत कैंपेन कर रहे हैं. ये मामला भी काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा था.