News Nation Logo

Kangana Ranaut की बेबाकी पर आया बीजेपी नेता Manoj Tiwari का बयान, कह दी ऐसी बात

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. वो आए दिन कोई-न-कोई ऐसा बयान दे देती हैं. जिसके चलते चर्चा में आ जाती हैं. इस बीच हाल ही में एक्टर और नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कंगना को लेकर काफी बड़ी बात कह दी है. जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. साथ ही मनोज ने कंगना (Kangana Ranaut) के राजनीति ज्वाइन करने को लेकर भी बात की है. जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

News Nation Bureau | Updated : 09 February 2022, 01:02:31 PM
kangna

@manojtiwari.mp and @kanganaranaut Instagram

1

मनोज (Manoj Tiwari) ने हाल ही में कंगना (Kangana Ranaut) को लेकर कहा, उन्हें लगता है कि आपको अपनी राय इतनी विस्फोटक नहीं रखनी चाहिए...वह सीधे उनके साथ हिट करती हैं." 

240455745 161970772744359 9100386955257866660 n

@manojtiwari.mp Instagram

2

मनोज तिवारी कहते हैं, "कलाकारों का एक धर्म होता है या अगर आप राजनीति में शामिल हो गए हैं तो आपको इसे स्पष्ट रूप से बताना चाहिए." जिसके बाद जब एक्टर से सवाल पूछा गया कि क्या कंगना राजनीति में शामिल हो सकती हैं. हालांकि, मनोज ने इस जवाब को टाल दिया.

228764461 542659010215225 4134368431017899561 n

@manojtiwari.mp Instagram

3

राजनेता मनोज ने आगे कंगना (Kangana Ranaut) पर कहा कि जब उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर बात की थी और मुझे लगता है कि महाराष्ट्र राज्य सरकार भी उनको लेकर थोड़ी कठोर थी. वह भी सही नहीं था. लेकिन आपको थोड़ा विनम्र रहना चाहिए. 

266294307 2126271074177637 750859065218921269 n

@kanganaranaut Instagram

4

उन्होंने कहा, आपको अपने विचार रखने चाहिए, लेकिन किसी का अपमान करना हमारे देश की संस्कृति में नहीं है. हर किसी को उस व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए, जो मुख्यमंत्री का पद धारण करता है. 

272067232 209757531298235 781948926192115017 n

@manojtiwari.mp Instagram

5

उन्होंने कहा, लोग हमारे प्रधानमंत्री के बारे में ऐसी बातें कहते हैं और मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जो लोग प्रमुख हैं उनका सम्मान करना चाहिए. हर तरह से आलोचना करें, लेकिन सम्मान के साथ. मर्यादित भाषा होनी चाहिए और कंगना कभी-कभी भाषा में मर्यादा खो देती हैं.

243795974 562076041568145 1546468644769055703 n

@kanganaranaut Instagram

6

आपको याद हो तो कंगना (Kangana Ranaut) ने साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackrey) पर निशाना साधा था. जिसको लेकर काफी बवाल मचा था.

241220531 2985503461663355 1123854735940166878 n

@kanganaranaut Instagram

7

वहीं, जब बीएमसी द्वारा कंगना के नए ऑफिस को जमींदोज कर दिया गया था, तब भी कंगना ने महाराष्ट्र सरकार पर जमकर हमला बोला था. 

241460688 453870159076778 4868221301725470520 n

@kanganaranaut Instagram

8

साथ ही कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान विवादित बयान देते हुए कहा था कि वे किसान नहीं बल्कि टेरेरिस्ट हैं. जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ था. एक्ट्रेस के इस बयान पर एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने उन्हें करारा जवाब दिया था. 

246281023 167841215539757 5870349986977329681 n

@kanganaranaut Instagram

9

इसके अलावा एक्ट्रेस पिछले साल चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी को लेकर दिए बयान से चर्चा में आ गई थी. जब उन्होंने राज्य में हुई हिंसा पर ममता दीदी को खरी-खोटी सुनाई थी. इस दौरान ट्वीटर पर उनके अकाउंट को भी बैन कर दिया गया था. 

241370945 6059470334094539 2025770003685980131 n

@kanganaranaut Instagram

10

इतना ही नहीं, कंगना एक बार जर्नलिस्ट जस्टिन राव के साथ अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चा में आ गई थी. जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के प्रमोशन के दौरान कहा था कि पत्रकार उनके खिलाफ गलत कैंपेन कर रहे हैं. ये मामला भी काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा था.