फाइल फोटो
'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' गाने से मशहूर हुईं बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। अपनी खूबसूरती और चुलबुलेपन से फैंस के दिलों पर राज करने वाली रवीना की लव लाइफ के चर्चे भी खूब रहे। आइये जानते हैं, उनक जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचप्स बातें...
फाइल फोटो
रवीना टंडन का निकनेम मुनमुन है। उन्होंने सेकेंड ईयर में पढ़ाई छोड़कर फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था, लेकिन इसके पहले उन्होंने मशहूर एड मेकर प्रह्लाद कक्कर के अंडर में काम किया।
फाइल फोटो: सलमान के साथ रवीना टंडन
रवीना टंडन ने साल 1991 में 'पत्थर के फूल' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा और उन्हें फिल्मफेयर न्यू फेस अवॉर्ड भी मिला।
फाइल फोटो: 'मोहरा' फिल्म का एक सीन
रवीना की दो फिल्में 'मोहरा' और 'दिलवाले' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं और उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट भी साबित हुईं।
फाइल फोटो
बॉलीवुड एक्टर अक्षय के साथ रवीना के अफेयर के चर्चे खूब हुए। लेकिन खबरों के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी की वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया। इसके बाद अजय देवगन के साथ भी उनके रिश्ते के बारे में बातें हुईं, लेकिन बाद में इन अफवाहों पर भी विराम लग गया।
फाइल फोटो
रवीना ने 'पत्थर के फूल', 'मोहरा', 'दिलवाले', 'अंदाज अपना अपना', 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', 'दूल्हे राजा', 'सत्ता' जैसी फिल्मों में काम किया।