रुबीना दिलैक
टीवी के 'छोटी बहू' सीरियल से सबकी फेवरेट बहू बनने वाली रूबीना दिलैक आज 28 साल की हो गई हैं। उन्होंने अपने दमदार अभिनय से छोटे पर्दे पर काफी नाम कमाया है। रूबीना की फोटोज इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। इनमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। सोशल नेटवर्किंग साइंट पर सक्रिय रहने वाली रूबीना की स्टाइलिश तस्वीरों ने सभी को अपना दीवाना बना दिया है।
रुबीना दिलैक
मिस शिमला रह चुकीं रुबीना टॉप-50 सेक्सी एशियन वीमेन लिस्ट में 11 नंबर पर रहीं। रुबीना इन दिनों कलर्स के पॉपुलर शो 'शक्ति- अस्तित्व के एहसास की' में सौम्या का किरदार निभा रही हैं।
रुबीना दिलैक
रुबीना अपने अलग कॉन्सेप्ट की वजह से घर-घर की पसंद बन चुकी हैं।
रुबीना दिलैक
हाल ही में आई खबरों की मानें तो 'शक्ति: अस्तित्व के अहसास की' में रुबीना किन्नर की भूमिका में हैं। ऐसे में उनकी मां उनसे खासा नाराज नजर आ रही हैं।
रुबीना दिलैक
रुबीना साल (2008-2010) में जीटीवी के सीरियल 'छोटी बहू' में नजर आई थीं। इस किरदार से उन्होंने हर घर में अपनी पहचान बना ली। वहीं 2011-2012 में इस शो के सीक्वल में भी काम किया था।
रुबीना दिलैक
रुबीना साल (2008-2010) में जीटीवी के सीरियल 'छोटी बहू' में नजर आई थीं। इस किरदार से उन्होंने हर घर में अपनी पहचान बना ली। वहीं 2011-2012 में इस शो के सीक्वल में भी काम किया था।
रुबीना दिलैक
वह 'सास बिना ससुराल' (2012), 'पुनर्विवाह' (2013), 'देवों के देव: महादेव' (2013-14) और 'जीनी और जूजू' (2013-14) जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं।
रुबीना दिलैक
भले से रुबीना टीवी की संस्कारी के लिए फेमस हों, लेकिन उनके फैंस की लिस्ट बेहद लंबी है।