काजल अग्रवाल
बॉलीवुड से टॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस काजल अग्रवाल आज यानि 19 जून को 32 साल की हो गई हैं। काजल ने बॉलीवुड के साथ साउथ की बहुत सी फिल्मों में अपने अभिनय जलवा बिखेरा है। लेकिन काजल के साथ कुछ ऐसे वाकया हुए हैं, जिनको लेकर वह चर्चा में रहीं।
काजल अग्रवाल
पिछले साल काजल अग्रवाल ने बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा के संग फिल्म 'दो लफ्जो' की कहानी की शूटिंग के दौरान उनके साथ इंटिमेट सीन को शूट करने से मना कर दिया था।
काजल अग्रवाल
आपको बता दें सीन के दौरान रणदीप ने बगैर किसी स्क्रिप्ट को फॉलो किए ही काजल को KISS कर लिया। इससे काजल शॉक्ड रह गईं।
काजल अग्रवाल
वह सीन रुकवाकर वहां से नाराज होकर चली गईं। हालांकि, बाद में कहानी की डिमांड पर काजल रणदीप के साथ किसिंग सीन शूट किया था।
काजल अग्रवाल
एक जून 2016 को भी काजल के साथ एक ऐसा ही वाकया हुआ।
काजल अग्रवाल
काजल जब साउथ फिल्म के फाइनल शेड्यूल के गाने की शूटिंग कर रही थी, तभी उनके को-स्टार ने उनकी कमर को जोर से पकड़ लिया, जिससे वह अनस्टेबल हो गई थीं। इस बात पर उन्हें काफी गुस्सा आया था।
काजल अग्रवाल
काजल ने बॉलीवुड में स्पेशल26 ,सिंघम, क्यों हो गया ना, दो लफ्जो की कहानी के अलावा और भी कई फिल्मों में काम किया है।
काजल अग्रवाल
काजल खूबसूरत होने के साथ-साथ अपने काम को बखूबी से करने के लिए भी जानी जाती हैं।