Karan and Bipasha
बिपाशा ने 12 नवंबर को बेटी को जन्म दिया. उसके बाद से वो बच्चे को लेकर सोशल मीडिया पर कई सारे पोस्ट भी कर चुके हैं.
Karan and Bipasha
करण पहले से ही अपने पितृत्व कर्तव्यों को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. वहीं हाल ही में वो अपने छोटे बच्चे के साथ धूप में कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बना रहे हैं.
Karan with cradle
करण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पालने को तैयार करते नजर आ रहे हैं. करण इससे पहले भी अपनी बच्चे के साथ एक फोटो शेयर की थी.
Karan and Bipasha
साथ ही उन्होंने वीडियो में बोनी मिस डैडी कूल गाना भी लगाया है, गाने के साथ वीडियो में चार चांद लग गए हैं.
Karan and Bipasha
करण और उनकी पत्नी बिपाशा बसु ने बेबी पिंक पालने का फैसला किया जो अपनी धुरी पर घूम सकता है. एक पक्षी, खरगोश और बादल की विशेषता वाले एक पालने वाले मोबाइल के साथ, कपल ने कुछ ऐसा चुना जो आरामदायक और प्यारा दोनों था.
Karan and Bipasha
कपल्स ने हालांकि अपने बच्चे का फेस रिवील नहीं किया है. उन्होंने अपनी बच्ची का नाम देवी बासु सिंह ग्रोवर रखा है.