NEWS NATION
बिग बॉस शो आते ही लगातार सुर्खियों की वजह बना हुआ जब से इस शो की शुरूआत हुई तबसे इससे जुड़ी हुई कोई ना कोई धमाकेदार खबर आती रही है.
NEWS NATION
फैंस शो बिग बॉस को काफी ज्यादा इन्जॉय भी करते है तभी इस पर अपनी राय अक्सर शेयर करते हुए नजर आते है.
NEWS NATION
करण जौहर (Karan Johar) के ‘रविवार के वार’ (Ravivar Ka Vaar) में मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara Singh) और पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा (Punjabi Singer Milind Gaba) शो से बाहर हो गए.
NEWS NATION
करण जौहर ने संडे का वार की शुरुआत की और घर का माहौल बदलने लगा.
NEWS NATION
रविवार के वार में बिग बॉस के फैंस द्वारा घरवालों को कुछ सवाल पूछे गए.
NEWS NATION
फैंस ने अक्षरा पर निशाना साधा. दरअसल अक्षरा सिंह ने नेहा भसीन की ‘बॉडी शेमिंग’ करते हुए उनके ऊपर भद्दी टिप्पणी की थी.
NEWS NATION
जनता और करण जौहर के निशाने पर आने के बाद अक्षरा ने हाथ जोड़कर सबसे माफी मांगी.
NEWS NATION
इसी के साथ ही बिग बॉस 15 ओटीटी के रविवार का वार में दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि दी गई.
NEWS NATION
सिद्धार्थ को याद करते हुए शो के होस्ट करण जौहर भी इमोशनल हो गए.
NEWS NATION
शो में सिद्धार्थ शुक्ला को एक खास ट्रीब्यूट भी दिया गया.