शहनाज गिल (फोटो- @shehnaazgill Instagram)
शहनाज का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी तस्वीरों से भरा पड़ा है.
शहनाज गिल (फोटो- @shehnaazgill Instagram)
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की फेमस कंटेस्टेंट शहनाज कौर गिल (Shehnaaz gill) इन दिनों दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही हैं .
शहनाज गिल (फोटो- @shehnaazgill Instagram)
शहनाज जब शो में आई थीं तो उन्होंने खुद को पंजाब की कटरीना कैफ बताया था.
शहनाज गिल (फोटो- @shehnaazgill Instagram)
अब वो इसी नाम से मशहूर भी हो चुकी हैं.
शहनाज गिल (फोटो- @shehnaazgill Instagram)
शहनाज ने साल 2015 में एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी.
शहनाज गिल (फोटो- @shehnaazgill Instagram)
इसके बाद वो कई वीडियो सॉन्ग में नजर आईं.
शहनाज गिल (फोटो- @shehnaazgill Instagram)
शहनाज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
शहनाज गिल (फोटो- @shehnaazgill Instagram)
शहनाज का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी तस्वीरों से भरा पड़ा है.
शहनाज गिल (फोटो- @shehnaazgill Instagram)
शहनाज अपनी मां परमिंदर और भाई शहबाज के बहुत करीब हैं.
शहनाज गिल (फोटो- @shehnaazgill Instagram)
शहनाज गिल ने अपनी मासूमियत और प्यारे अंदाज से दर्शकों के दिलों को जीत लिया है.
शहनाज गिल (फोटो- @shehnaazgill Instagram)
फिलहाल शहनाज शो की मजबूत कंटेस्टेंट में अपना नाम दर्ज करा चुकीं है.
शहनाज गिल (फोटो- @shehnaazgill Instagram)
शहनाज, सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपनी दोस्ती को लेकर भी सुर्खियों में रह चुकी हैं.
शहनाज गिल (फोटो- @shehnaazgill Instagram)
सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी 'सिधनाज' टाइटल से अपने फैंस के बीच मशहूर है.
शह
इतना ही नहीं कई बार सोशल मीडिया पर #SidNaz ट्रेंज भी कर चुका है.
शहनाज गिल (फोटो- @shehnaazgill Instagram)
आपको बता दें कि शहनाज पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू कर चुकी हैं.