जसलीन मथारू
छोटे पर्दे के सबसे कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' के धमाकेदार आगाज़ के साथ दिलचस्प बातों का पिटारा खुलना शुरू हो गया है. बिग बॉस में जसलीन मथारू और अनूप जलोटा की जोड़ी के चर्चे चौतरफा है.
जसलीन मथारू
जसलीन एक मॉडल के साथ एक्टर और स्टेज परफ़ॉर्मर भी हैं. जसलीन स्टेज परफॉरमेंस में अपनी आवाज़ का जादू बिखेर चुकी हैं. सिंगिंग के साथ जसलीन स्टनिंग लुक्स के लिए भी काफी फेमस है.
जसलीन मथारू
पिछले कई सालों से जसलीन अनुप की शिष्य हैं. जसलीन जब 10-11 साल की उम्र से सिंगिंग का शौक रखती हैं.
जसलीन मथारू
जसलीन क्लासिकल और वेस्टर्न दोनों में ट्रेनड है. जसलीन के पिता केसर माथरु भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हैं. जसलीन अपने पिता के साथ फिल्म में काम कर चुकी है. 'लव डे लव डे' जसलीन का पहला म्यूजिक वीडियो है जिसमें उन्हें खुद एक्ट भी किया था.
जसलीन मथारू
था। जसलीन ने बिग बाॅस मे अपने और अनूप के रिश्ते का खुलासा किया. उन्होंने बताया की पिछले तीन सालों से वह रिलेशन में है और गुपचुप तरीके से मिलते है. दोनों की उम्र में 37 साल का फासला है.
जसलीन मथारू
'ऐसी लागी लगन..' भजन से मशहूर हुए अनूप जलोटा ने तीन शादियां की, लेकिन लबे वक़्त तक चल नहीं पाई. उनकी शादी पहले उनकी शिष्य सोंली सेठ से हुई. कुछ सालों बाद दोनों ने अपनी रहे जुदा कर ली थी.
जसलीन मथारू
जसलीन बॉलीवुड में कई नामी सिंगर्स को जानती हैं. मिका सिंह, गोविंदा, पेपोन, अभिजीत सावंत, अभिजीत भट्टाचार्य, राहुल वैद्य और भी कई सलेब्स के साथ जसलीन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर मौजूद है. जसलीन फिटनेस फ्रीक के साथ बॉक्सिंग में भी सबसे आगे है.