हलीमा मतलुब (फेसबुक फोटो)
'बिग बॉस 11' का जल्द ही शानदार आगाज होने वाला है, लेकिन उससे पहले शो के कंटेस्टेंट को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट के बारे में जानने के लिए आम से लेकर खास हर कोई बेकरार है।
हलीमा मतलुब (फेसबुक फोटो)
हाल ही में बिग बॉस के ऑफिशियल ट्विटर पेज पर दो कंटेस्टेंट की झलक दिखाई गई। लेकिन इनके नाम का खुलासा नहीं किया गया।
हलीमा मतलुब (फेसबुक फोटो)
एसे में तस्वीर देखकर हर कोई कयास लगा रहा है कि आखिर यह कौन हैं?
हलीमा मतलुब (फेसबुक फोटो)
कोई इन्हें तुर्की की लेखिका बेतुल एल्डओन बता रहा है तो कोई इंग्लैंड बेस्ड मुस्लिम मॉडल हलीमा मतलुब।
हलीमा मतलुब (फेसबुक फोटो)
फेसबुक पर भी इस कंटेस्टेंट की तस्वीर वायरल हो रही है। मीडिया में खबरों की माने तो यह हलीमा हैं।
हलीमा मतलुब (फेसबुक फोटो)
पाकिस्तान से ताल्लुक रखने वाली यह मॉडल इंग्लैंड में रहती हैं। हलीमा की कई तस्वीरें उनके फेसबुक पेज पर शेयर की गई हैं। लेकिन यह उनका वैरिफाइड पेज नहीं है।
हलीमा मतलुब (फेसबुक फोटो)
हर साल 'बिग बॉस' में कोई न कोई विदेशी स्टार बुलाया जाता है। इससे पहले सनी लियोनी, मंदाना करीमी, क्लोडिया सीसला, पामेला एंड्रसन, एली अवराम, सोफिया हयात, नोरा फतेही समेत कई विदेशी मॉडल्स इस शो का हिस्सा बन चुकी हैं।
हलीमा मतलुब (फेसबुक फोटो)
1 अक्टूबर को सलमान खान छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।