/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/25/468-bgediyaa.jpg)
भेड़िया की टीम
इस फोटो में भेड़िया की पूरी टीम नजर आ रही है. कृति और वरुण को नीचे बैठते हुए को वहीं उनके बीच में भेड़िया को भी बैठे हुए देखा जा सकता है. उनके साइड में फिल्म के निर्देशक से लेकर फिल्म के डायरेक्टर नजर आ रहे हैं
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/25/776-varun-and-kriti.jpg)
वरुण धवन कृति सेनन
फोटो में देखा जा सकता है, वरुण धवन, कृति सेनन के साथ पोज दे रहे हैं, वो फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान बहुत खुश नजर आ रहे हैं. फिल्म रिलीज की खुशी उनके चेहरे से साफ साफ झलक रही है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/25/977-jhanvi-kapoor.jpg)
जान्हवी कपूर
जान्हवी कपूर भी स्क्रीनिंग के दौरान शिरकत करने पहुंची. उन्होंने ब्लैक स्ट्रीप का वन पिस पहना हुआ था. इस ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/25/993-kriti-family.jpg)
कृति और उनकी फैमिली
वहीं कृति सेनन को अपनी फैमिली के साथ भी इवेंट में देखा गया. फोटो में उनके बगल में एक तरफ उनकी बहन नुपूर सेनन और दूसरी तरफ मां है. वहीं बहन की साइड में कृति के पिता खड़े हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/25/313-mini-mathur.jpg)
कबीर खान और मिनी माथुर
वहीं इस फोटो में कबीर खान और मिनी माथुर भी शिरकत करने पहुंचे थे. मिनी ने ब्लैक स्ट्रीप साड़ी पहनी है, ये लुक उनपर खूब जच रहा है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/25/694-imgonline-com-ua-twotoone-089ymjd7gcf-1.jpg)
यामी गौतम और शरवरी
वहीं फोटो में यामी गौतम को भी जबरदस्त अंदाज में पोज देते हुए देखा जा सकता है. साथ ही फोटो में शरवरी भी भेड़िया के साथ खड़ी नजर आ रही हैं.