विद्या बालन
इन दिनों विद्या बालन 'बेगम जान' फिल्म से समीक्षकों के साथ आलोचकों की भी वाहवाही लूट रही हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एवं निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी की इस फिल्म ने समाज के कड़वे सच से रूबरू करवाया है। इसमें विद्या की अदाकारी देखने के बाद कोई भी उनका कायल हो जाएगा। इससे पहले भी विद्या इन फिल्मों से दर्शकों को अपना दीवाना बना चुकी हैं।
इश्किया फिल्म
'इश्किया' फिल्म देखने के बाद हर किसी ने विद्या की एक्टिंग को सराहा था। इसमें उनके साथ अरशद वारसी और नसीरुद्दीन शाह भी थे।
कहानी 2
'कहानी 2' फिल्म में विद्या अपनी बेटी, मिन्नी के साथ छोटे से शहर में शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत करती है। उनका जीवन कठोर मोड़ लेता है, जब मिन्नी का अपहरण कर लिया जाता है और विद्या दुर्घटना के बाद कोमा में चली जाती है। इसमें विद्या एक मां के किरदार में काफी पसंद की गई थीं।
परिनीता
परिनीता फिल्म में बचपन के प्रेमी लोलिता और शेखर के प्यार को बेहद ही खास अंदाज में पर्दे पर उतारा गया था। इसमें विद्या बालन के साथ संजय दत्त और सैफ अली खान भी थे।
'एक अलबेला'
विद्या बालन मराठी फिल्म 'एक अलबेला' में भी नजर आएंगी। यह 24 जून को रिलीज होगी।