टाईगर श्रॉफ और निधि अग्रवाल
इन दिनों टाईगर श्रॉफ अपनी आगामी फिल्म 'मुन्ना माइकल' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनके डांस मूव देखकर हर कोई उनका दीवाना हो जाएगा।
टाईगर श्रॉफ
'मुन्ना माइकल' फिल्म अगले सप्ताह 21 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म में टाईगर श्रॉफ के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में हैं।
टाईगर श्रॉफ
फिल्म की रिलीज से पहले टाइगर ने बताया कि वह बॉलीवुड में नवाज की मेहनत से काफी खुश हैं। नवाज जैसा बॉलीवुड में उन्हें सलाह देने वाला कोई भी नहीं है।
निधि अग्रवाल
टाईगर के साथ इस फिल्म से निधि अग्रवाल अपना डेब्यू करने जा रही हैं।
टाईगर श्रॉफ, निधि अग्रवाल और नवाजुद्दीन
टाईगर ने बताया कि नवाजुद्दीन भी टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ के बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने फिल्म 'मुन्ना माइकल' के रिलीज होने के बाद नवाज को जैकी से मुलाकात कराने का वादा भी किया है।
टाईगर श्रॉफ और निधि अग्रवाल
टाइगर ने फिल्म 'मुन्ना माइकल' में माइकल जैक्सन के फैन का किरदार निभाया है।
टाईगर श्रॉफ
टाइगर ने बताया कि यह फिल्म केवल डांसिंग पर आधारित नहीं है, बल्कि फिल्म में हमने माइकल जैक्सन को श्रद्धांजलि देते हुए एक पूरा गाना शूट किया है। मेरे लिए यह सपने के पूरे होने जैसा था।'
टाईगर श्रॉफ
टाइगर ने बताया कि इस फिल्म में काफी डांस है, लेकिन इसमें डांसिंग के अलावा भी बहुत कुछ है। मेरे और नवाज के बीच इसमें एक अलग तरह की कैमिस्ट्री दिखाई गई है।
टाईगर श्रॉफ और निधि अग्रवाल
इसके साथ ही फिल्म में हमें अलग-अलग तरह के इंसानों के रूप में दिखाया गया है, जिनमें कई तरह की समानताएं भी हैं।