/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/22/913-1344800566846389689138341050774876991918106n.jpg)
हैपी सेल्फी
इस तस्वीर में तैमूर सैफ और करीना के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं. जहां सैफ करीना को किस कर रहे हैं, साथ में तैमूर भी नज़र आ रहे हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/22/408-2425263924388580308932455103524873456160727n.jpg)
रफल बिकिनी में दे रही पोज़
यहां बेबो वन साइडेड रफल बिकिनी में नज़र आ रही हैं, जिसमें उन्होंने कमाल का पोज़ दिया है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/22/287-24232203719904751277850954434201458401121616n.jpg)
ब्रिज़ी लुक में बेबो
बेबो ने यहां इज़ी-ब्रिज़ी लुक में सेल्फी ली है. इस तस्वीर में उनके बाल बिखरे हुए नज़र आ रहे हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/22/502-2422888143976950520058123058989398678800594n.jpg)
ज़ेह कैमरे में हुए कैप्चर
करीना के अलावा सोशल मीडिया पर तैमूर और ज़ेह की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. ज़ेह यहां रोते हुए नज़र आ रहे हैं और फोटो खिंचवाने में बिल्कुल भी इंटरस्टेड नहीं लग रहे हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/22/977-240456488262337952154591337937015704200810n.jpg)
करीना की गोद में ज़ेह
ज़ेह यहां बेबो की गोद में बैठकर बीच को निहार रहे हैं, जिसमें दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं.
नैप टाइम
इस तस्वीर में ज़ेह करीना की गोद में चैन की नींद सोते नज़र आ रहे हैं, जबकि करीना भी ज़ेह को खूब प्यार से गले लगाए हुए हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/22/450-9228155325120496323832974980983524388937906n.jpg)
पूल किनारे दिया पोज़
यहां करीना और सैफू अपने बच्चे के साथ नारियल पानी पीते और पोज़ देते दिख रहे हैं, जिसमें वो काफी क्यूट लग रहे हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/22/758-2418346584490444430235458351072132896708550n.jpg)
करीना का बन लुक
करीना ने इस तस्वीर में स्लिप टॉप और बन के साथ फुल बीच लुक लिया है, जिसमें वो काफी कूल लग रही हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/22/513-121451779663489604585663463771272273771725n.jpg)
प्यार भरे लम्हे बिताते सैफ-करीना
सैफ और करीना प्यार भरे लम्हें बिताते नज़र आ रहे हैं, जिसे उन्होंने इस प्यारी सी तस्वीर में कैप्चर कर लिया है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/22/199-2407175482488257337604867799070754677579186n.jpg)
हॉट बेबो का हॉट अंदाज़
इस तस्वीर में करीना हॉट अंदाज़ में पोज़ देती दिख रही हैं, जिसमें वो काफी अमेजिंग लग रही हैं.