News Nation Logo

BARC TRP ratings week 48: 'कुंडली भाग्य' का जादू बरकरार, 'बिग बॉस' की फिर हुई एंट्री

इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है। बार्क की 48वें हफ्ते की लिस्ट में इस बार कुछ ​पुराने सीरियल्स का दबदबा बरकरार है। वहीं टेलीविजन पर आने वाले सीरियल्स की धड़कने बढ़ाने वाली बार्क की लिस्ट को लेकर कछ बदलाव भी देखने को मिले हैं। इस हफ्ते टीआरपी की रेस में कुछ ऐसे भी शो हैं, जो पिछली बार टीआरपी का हिस्सा रहे, लेकिन इस बार दौड़ से बाहर हो गए हैं। वहीं कलर्स पर प्रसारित होने वाला शो 'बिग बॉस 11' एक बार फिर से टीआरपी की दौड़ में शामिल हो गया है। पिछली बार यह शो से बाहर हो गया था। इससे पहले 46वें हफ्ते इसे जगह मिली थी। आइए आपको बताते हैं, इस बार कौन सा सीरियल्स दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है।

News Nation Bureau | Updated : 07 December 2017, 05:14:09 PM
बार्क की 48वें हफ्ते की लिस्ट

बार्क की 48वें हफ्ते की लिस्ट

1
इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है। बार्क की 48वें हफ्ते की लिस्ट में इस बार कुछ ​पुराने सीरियल्स का दबदबा बरकरार है। वहीं टेलीविजन पर आने वाले सीरियल्स की धड़कने बढ़ाने वाली बार्क की लिस्ट को लेकर कछ बदलाव भी देखने को मिले हैं। इस हफ्ते टीआरपी की रेस में कुछ ऐसे भी शो हैं, जो पिछली बार टीआरपी का हिस्सा रहे, लेकिन इस बार दौड़ से बाहर हो गए हैं। वहीं कलर्स पर प्रसारित होने वाला शो 'बिग बॉस 11' एक बार फिर से टीआरपी की दौड़ में शामिल हो गया है। पिछली बार यह शो से बाहर हो गया था। इससे पहले 46वें हफ्ते इसे जगह मिली थी। आइए आपको बताते हैं, इस बार कौन सा सीरियल्स दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है

ये रिश्ता क्या कहलाता है

2
स्टार प्लस का पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इस बार दसवें स्थान पर है। पिछली बार यह छठे नंबर पर था।
सुपर डांसर चैप्टर 2

सुपर डांसर चैप्टर 2

3
इस बार 'सुपर डांसर चैप्टर 2' नौवें नंबर पर है। पिछली बार यह आठवें स्थान पर था। इसमें शिल्पा बतौर जज नजर आ रही हैं और उनका साथ दे रहे हैं फिल्म डायरेक्टर अनुराग बसु।
बिग बॉस 11

बिग बॉस 11

4
पिछली बार टीआरपी लिस्ट से बाहर हो चुका कलर्स का शो 'बिग बॉस 11' इस बार टॉप 10 में आंठवें स्थान पर है।
ऐ है मोहब्बतें

ऐ है मोहब्बतें

5
स्टार प्लस पर आने वाला एकता कपूर का शो 'ऐ है मोहब्बतें' इस बार टीआरपी ​की लिस्ट में सातवें स्थान पर है। पिछली बार यह सीरियल चौथे स्थान पर था। इस शो में दिव्यांका त्रिपाठी व करण पटेल लीड रोल में हैं।
शक्ति-अस्तिव के एहसास

शक्ति-अस्तिव के एहसास

6
'शक्ति-अस्तिव के एहसास' की टीआरपी की दौड़ में इस बार छठे स्थान पर है, पिछली बार भी यह सातवें स्थान पर था। इसमें छोटी बहू से टीवी की दुनिया में अपनी धाक जमाने वाली रुबिना दिलैक लीड किरदार में हैं।
तू आशिकी

तू आशिकी

7
'तू आशिकी' इस बार टॉप 10 की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। सितंबर में शुरू हुआ यह सीरियल काफी पसंद किया जा रहा है। कलर्स पर आने वाला रोमांटिक शो 'तू आशिकी' कुछ हफ्ते पहले ही टीआरपी की लिस्ट में शामिल हुआ है।
उड़ान

उड़ान

8
कलर्स चैनल का 'उड़ान' सीरियल टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर पर है। पिछली बार यह पांचवें नंबर पर था। यह टीआरपी की लिस्ट में पिछले कई हफ्तों से अपनी जगह बनाए हुए है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

9
इस हफ्ते टीआरपी रेस में सब चैनल का फैमिली कॉमेडी ड्रामा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दर्शकों को पहले की अपेक्षा काफी भा आ रहा है। इस शो पिछली बार की तरह इस बार तीसरे पायदान पर है।
कुमकुम भाग्य

कुमकुम भाग्य

10
इस हफ्ते भी जी टीवी का शो 'कुमकुम भाग्य' टीआरपी रेटिंग लिस्ट में नंबर 2 की पोजीशन पर है। एकता कपूर का यह शो कई हफ्तों से टीआरपी की दौड़ में नंबर 1 और 2 पर अपनी जगह बनाए हुए है।
कुंडली भाग्य

कुंडली भाग्य

11
जी टीवी पर आने वाले एकता कपूर के शो 'कुंडली भाग्य' ने तो कमाल ही कर दिया है। हर बार की तरह इस बार भी यह शो टॉप 10 की लिस्ट में पहली पोजीशन पर कुंडली मारे हुए है। जी हां, पिछले कई हफ्तों से शो का दबदबा कायम है।