फोटो- @divya_sathyaraj Instagram
दिव्य सत्यराज पेशे से क न्यूट्रिशनिस्ट हैं. वे अभिनेता सत्यराज और फिल्म निर्माता माहेश्वरी सत्यराज की बेटी हैं. वे अक्षय पात्र फाउंडेशन (TAPF) की सद्भावना दूत हैं, जो एक NGO है, जो स्कूली बच्चों के लिए भारत सरकार की मध्याह्न भोजन योजना को लागू कर रहा है.
फोटो- @divya_sathyaraj Instagram
दिव्या ने मद्रास विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ फिलॉसफी में स्नातक किया है.
फोटो- @divya_sathyaraj Instagram
दिव्या ने न्यूट्रिशियन की पढ़ाई यूएस से की है.
फोटो- @divya_sathyaraj Instagram
दिव्या ने साल 2020 में 'महिलमादि इयक्कम' आंदोलन शुरू किया.
फोटो- @divya_sathyaraj Instagram
'महिलमादि इयक्कम' के तहत गरीब बच्चों-महिलाओं को मुफ्त भोजन दिया जाता है.
फोटो- @divya_sathyaraj Instagram
कुपोषित बच्चों को लेकर दिव्या पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिख चुकी हैं.
फोटो- @divya_sathyaraj Instagram
कुपोषण को लेकर दिव्या एक डाक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाने वाली हैं.
फोटो- @divya_sathyaraj Instagram
दिव्या को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.
फोटो- @divya_sathyaraj Instagram
दिव्या वर्ल्ड विजन इंडिया का हिस्सा भी हैं. यहां उन्होंने चार युवा लड़कियों की जिम्मेदारी संभाली है.
फोटो- @divya_sathyaraj Instagram
दिव्या इस साल में राजनीति में आने की तैयारी कर रही हैं.