Social Media
आपको एक्टर की डेब्यू फिल्म 'विक्की डोनर' तो याद ही होगी. जिसने 60वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहली ही फिल्म ने आयुष्मान के व्यवहार पर क्या असर डाला था. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद ही किया था.
Social Media
एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपनी शुरुआती सफलता पर खुलकर बात की और कहा, “मेरे साथ ऐसा तब हुआ, जब मेरी पहली फिल्म हिट हुई थी. ऐसा तब भी हुआ था, जब मैंने अपना पहला रिएलिटी शो जीता था लेकिन ऐसा पेशेवर तौर पर नहीं हुआ. आप कभी-कभी अपने करीबियों के सामने अहंकार दिखाते हैं. मेरे दिमाग में भी ये सब आ गया था."
Social Media
आयुष्मान ने आगे यह भी कहा कि उन्होंने उम्मीद से कहीं ज्यादा हासिल किया है. लेकिन पहली फिल्म के बाद उन्हें काम नहीं मिल रहा था. वे विक्की डोनर के बेंचमार्क पर खरे नहीं उतर पा रहे थे, मुझे उस तरह की स्क्रिप्ट नहीं मिल रही थी.
Social Media
आपको बताते चलें कि फिलहाल एक्टर अपनी फिल्म 'एन एक्शन हीरो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जिसे बीते दिन 02 दिसम्बर को ही रिलीज किया गया है. एक्टर के अपोजिट में जयदीप अहलावत भी दिखाई दिए हैं.
Social Media
कलाकारों की इस फिल्म को लोगों की तरफ से तो पॉजीटिव रिएक्शन मिल रहा है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इसकी शुरुआत धीमी रही. फिल्म ने 1.50- 3 करोड़ की कमाई की. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि क्या उनकी फिल्में आने वाले दिनों में अच्छा प्रदर्शन करती हैं या फिर नहीं.