अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड सेलिब्रिटी और बीएमसी का हमेशा से चोली-दामन का साथ रहा है। आप सोच रहे होंगे कि अब ऐसा क्या हो गया है, तो आपको बता दें इस बार अनुष्का शर्मा को बीएमसी ने क्लीन चिट दे दी है।
अनुष्का शर्मा
बीएमसी को अप्रैल में अनुष्का के खिलाफ शिकायत मिली थी कि अनुष्का शर्मा के पड़ोसी उनसे काफी परेशान थे।
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा वर्सोवा के बद्रीनाथ टॉवर के 20वें फ्लोर में अपनी फैमिली के साथ रहती हैं। बिल्डिंग के पूर्व सेक्रेटरी सुनील बत्रा ने अनुष्का पर गंभीर आरोप लगाए थे।
अनुष्का शर्मा
सुनील ने अनुष्का पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पैसेज के रास्ते में अवैध इलेक्ट्रिक जंक्शन बॉक्स लगवाया है।
अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान
इस बारे में सुनील ने बीएमसी को चिट्ठी लिखी थी और कहा था कि अनुष्का ने न सिर्फ अवैध तरीके से इलेक्ट्रिक जंक्शन बॉक्स लगवाया है, बल्कि उन्होंने बिल्डिंग के कई और नियमों को भी तोड़ा है।
अनुष्का शर्मा
बता दें बीएमसी ने अनुष्का शर्मा के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद बीएमसी ने बिल्डिंग का निरीक्षण किया था। उसके बाद अनुष्का शर्मा को नोटिस भेजा गया जिसमें बॉक्स को आपत्तिजनक बताया गया। लेकिन दो महीने बाद ही अब सहायक इंजीनियर ने बत्रा को लिखा है कि बिजली का बक्सा अनुष्का के घर की दीवार पर है।
अनुष्का शर्मा
इससे पहले बीएमसी ने सैफ अली खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि उन्होंने बिना पूछे शूटिंग के लिए उनकी जमीन इस्तेमाल की थी।
अनुष्का शर्मा
गौरतलब है कि अभिनेत्री, प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा जल्द ही अपने प्रोडक्शन तले बनने वाली तीसरी फिल्म लेकर आ रही हैं।
अनुष्का शर्मा
गौरतलब है कि अभिनेत्री, प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा जल्द ही अपने प्रोडक्शन तले बनने वाली तीसरी फिल्म लेकर आ रही हैं।
अनुष्का शर्मा
इस फिल्म के पहले पोस्टर में अनुष्का शर्मा काफी डरावनी आ रही थीं। इसके साथ ही इस पोस्टर में अनुष्का शर्मा जमीन पर लेटी हुई नजर आ रही हैं।
अनुष्का शर्मा
'परी' अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस (क्लीन स्लेट फिल्म) की तीसरी फिल्म होगी। अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस में बनी पहली फिल्म 'एनएच 10' को काफी तारीफें मिली थीं, जबकि इसी साल अनुष्का की दूसरी फिल्म 'फिलौरी' रिलीज हुई थी।