Social Media
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. वो अपने लाइफ में बेहद खुश हैं.
Social Media
अंकिता लोखंडे की पति संग तस्वारें अक्सर सोशल मीडिया पर सनसनी मचाती रहती है.
Social Media
फैंस भी इनकी तस्वीर पर जमकर प्यार लुटाते हैं.
Social Media
तस्वीर पर तदादों में लाइक्स और प्यारे - प्यारे कमेंट होते हैं.
Social Media
पति विक्की जैन (Vicky Jain) से शादी के बाद एक्ट्रेस एक फैसला लिया है.
Social Media
यह सबकुछ खुद की मर्जी से कर रही हैं. इसके लिए विक्की ने उन्हें नहीं कहा है.
@AnkitaLokhandeInstaId
अंकिता का कहना है कि वो अब बोल्ड सीन नहीं करेंगी.
@AnkitaLokhandeInstaId
अंकिता का इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मुझे नहीं लगता कि अब मुझे ऐसे सीन्स करने चाहिए.
@AnkitaLokhandeInstaId
अंकिता ने कहा, शादी के बाद न सिर्फ मैं बल्कि विक्की को भी कुछ रिजर्वेशन होंगे. अब कुछ ऐसी चीज़ें होंगी जो विक्की भी नहीं कर पाएंगे. मैं इसे ऐसे ही देखती हूं.
@AnkitaLokhandeInstaId
अंकिता ने कहा, अगर वो मेरे लिए कुछ कर रहे हैं तो मुझे भी उनके इमोशन की कद्र करनी चाहिए और उसे सम्मान देना चाहिए.
@AnkitaLokhandeInstaId
अंकिता आगे कहती हैं, मुझे नहीं लगता कि हमारे बीच किसी भी बोल्ड प्रोजेक्ट की वजह से कोई परेशानी खड़ी होगी. मुझे भी ऐसे बोल्ड रोल्स करने में कोई दिलचस्पी नहीं है और ऐसा नहीं है कि विक्की को इससे परेशानी है.
@AnkitaLokhandeInstaId
अंकिता का इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है.