बलदेव सिंह से लेकर मोगैंबो तक का सफर, अमरीश पुरी आज भी दिलों पर करते हैं राज

गुजरे जमाने के मशहूर अभिनेता अमरीश पुरी ने अपनी कड़क आवाज और दमदार अभिनय के बल पर खलनायकी को एक नई पहचान दी। सदी के सबसे महान अभिनेताओं में से एक अमरीश ने जब-जब बड़े पर्दे पर विलेन का किरदार निभाया, तब-तब उन्होंने खुद को नए रंग-ढंग में पेश किया। 22 जून 1932 में जन्में अमरीश का 22 जून को जन्मदिन है। इस मौके पर आइए मिलते हैं, अमरीश पुरी के ऐसे अवतार से, जिनमें उनका लुक, स्टाइल और गेटअप सबसे अलग रहा।

गुजरे जमाने के मशहूर अभिनेता अमरीश पुरी ने अपनी कड़क आवाज और दमदार अभिनय के बल पर खलनायकी को एक नई पहचान दी। सदी के सबसे महान अभिनेताओं में से एक अमरीश ने जब-जब बड़े पर्दे पर विलेन का किरदार निभाया, तब-तब उन्होंने खुद को नए रंग-ढंग में पेश किया। 22 जून 1932 में जन्में अमरीश का 22 जून को जन्मदिन है। इस मौके पर आइए मिलते हैं, अमरीश पुरी के ऐसे अवतार से, जिनमें उनका लुक, स्टाइल और गेटअप सबसे अलग रहा।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
      
Advertisment