अमिताभ बच्चन की फैन ने बनाई थी ये तस्वीर
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर दुर्लभ और दिलचस्प तस्वीरों को शेयर कर अपनी पुरानी यादें ताजा की हैं। ये इलाहाबाद का पुराना घर, कुली दौरान घायल हो जाने से लेकर अभिषेक के जन्म तक की तस्वीरें हैं.. तस्वीरें ही नहीं उनका कैप्शन भी खास है।
अभिषेक संग अमिताभ बच्चन
इस तस्वीर के कैप्शन में अमिताभ बच्चन ने लिखा है, 'कूली' ऐक्सिडेंट से उबर रहा हूं और मेरे पास सबसे ज्यादा केयरिंग और लविंग मेल नर्स है।'
अभिषेक संग अमिताभ बच्चन
अभिषेक को कैमरा दिखाती इस तस्वीर के बारे में अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा है, 'पहले, बहुत समय नहीं हुआ जब टेक्नोलॉजी के बारे में मैं अभिषेक को बताता था, अब वो मुझे सिखाता है.. ये आजकल के बच्चे!'
अभिषेक का जन्म
अमिताभ बच्चन लिखते हैं.. ये अभिषेक के जन्म के कुछ समय बाद की तस्वीर है.. और अब देखिए 6'3" लंबा हो गया है.. ये आजकल के बच्चे
इलाहाबाद वाला घर
अमिताभ की ये तस्वीर उनके इलाहाबाद वाले घर की है। अमिताभ ने इस तस्वीर के बारे में लिखा है कि ..हम कभी इस घर के 1/4 हिस्से में किराये पर रहे है.. इलाहाबाद 17, क्लाइव रोड..1950
1984 में दोबारा घूमने गए
अगली तस्वीर में वो उसी घर को 1984 में दोबारा घूमने गए है उन्होंने लिखा हैं कि मुझे नहीं पता कि इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरों को एक फ्रेम में कैसे लाते है...