News Nation Logo

PHOTO: किसके साथ रही अमिताभ बच्चन की जोड़ी हिट, कौन-कौन रहा उनका जोड़ीदार जानें यहां

सदी के महानायक कहिए या शहंशाह, चार दशक से भी सधिक समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा रहे मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक सफल रहे और उन्होंने अपने दर्शकों का दिल हर किरदार से जीता. आज हम जानेंगे अमिताभ के साथ बड़े पर्दे पर साथ निभाने वाले किरदारों के बारे में जिनके साथ उनकी जोड़ी काफी सफल रही.

News Nation Bureau | Updated : 11 October 2019, 12:07:10 PM
अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

1

सदी के महानायक कहिए या शहंशाह, चार दशक से भी सधिक समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा रहे मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक सफल रहे और उन्होंने अपने दर्शकों का दिल हर किरदार से जीता. आज हम जानेंगे अमिताभ के साथ बड़े पर्दे पर साथ निभाने वाले किरदारों के बारे में जिनके साथ उनकी जोड़ी काफी सफल रही.

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

2

रेखा और अमिताभ की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया था.

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

3

‘दो अंजाने’, ‘आलाप’, ‘गंगा की सौगंध’, ‘खून-पसीना’, ‘मि.नटवरलाल’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘सुहाग’, ‘राम बलराम’ और ‘सिलसिला’ जैसी फिल्मों में दोनों साथ नजर आए जिसमें फिल्म सिलसिला काफी सफल रही.

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

4

परवीन बॉबी अपनी ग्लैमरस अदाओं से ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चा में रहती थीं. 1974 में उन्हें 'मजबूर' फिल्म में पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने को मिला. इसके बाद दोनों ने 'दीवार' और 'अमर अकबर एंथोनी' जैसी करीब 8 फिल्मों में साथ काम किया. खबरों की मानें तो परवीन के रिश्ते बिग बी के साथ भी हुआ करते थे. यहां तक कि परवीन ने अमिताभ पर उनका मर्डर करने की कोशिश का आरोप भी लगाया था.

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

5

जया बच्चन के साथ अमिताभ ने ‘बंसी बिरजू’, ‘शोले, मिली’, ‘अभिमान’, ‘चुपके-चुपके’, ‘सिलसिला’, ‘जंजीर’, ‘एक नजर’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्में की हैं.

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

6

अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की जोड़ी कई फिल्मों में देखी गई. फिल्म ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘दीवार’, ‘कभी-कभी’, ‘इमान-धरम’, ‘त्रिशूल’, ‘काला पत्थार’, ‘सुहाग’ और ‘अहसास’, ‘शान’, ‘दो और दो पांच’, और ‘नमक हलाल’ जैसी फिल्मों में दोनों साथ काम नजर आए. शशि कपूर अमिताभ से उम्र में चार साल बड़े है लेकिन अक्सर फिल्मों में शशि छोटे और अमिताभ बड़े भाई के किरदार में नजर आए हैं.

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

7

विनोद खन्ना के साथ अमिताभ बच्चन ने 'अमर अकबर एंथनी', 'परवरिश', 'मुक़द्दर का सिकंदर' और 'हेराफेरी' जैसी बेहतरीन फ़िल्में कि थी. फ़िल्मों में अमिताभ और विनोद की जोड़ी को ख़ूब पसंद किया गया था.

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

8

अमिताभ राखी के साथ ‘बेमिसाल’, ‘त्रिशूल, कभी-कभी’, ‘काला पत्थर’, ‘बरसात की एक रात’, ‘कस्मे-वादे’ और ‘जुर्माना’ में साथ नजर आए थे इनकी जोड़ी को काफी सराहा गया था. फिल्म शक्ति में राखी अमिताभ की मां की भूमिका में थी.

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

9

अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी दोनों ही 80 और 90 के दशक के सबसे कामयाब सितारे रहे हैं. इसके बावजूद दोनों ने सिर्फ तीन ही फिल्मों में साथ काम किया. इनमें 'इंकलाब', 'आखिरी रास्ता' और 'खुदा गवाह' का नाम शामिल है. वहीं 'इंग्लिश विंग्लिश' और 'बॉम्बे टॉकीज' में दोनों सिर्फ कुछ ही देर के लिए साथ नजर आए. दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था.

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

10

अमिताभ बच्चन के साथ अमृता सिंह ने 'मर्द', 'तूफान', 'जादूगर', और 'अकेला' समेत कई फिल्मों में साथ काम किया. इनकी जोड़ी को भी लोगों ने खूब पसंद किया था.

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

11

अमिताभ अभिनेत्री जयाप्रदा के साथ फिल्म ‘शराबी’, ‘गंगा जमुना सरस्वती’, ‘आखिरी रास्ता’, ‘जादूगर’, ‘इंद्रजीत’ और ‘आज का अर्जुन’ में साथ नजर आए.

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

12

सत्ते पे सत्ता, देश प्रेमी, नास्तिक, नसीब, बाबुल और बागबान में हेमा मालिनी अमिताभ की नायिका बनीं. दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था.

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

13

अमिताभ और धर्मेन्द्र क किरदार जय और वीरू को दर्शक अब तक नहीं भूल पाए है. फिल्म ‘शोले’ में धर्मेंद और अमिताभ के साथ जया बच्चन और हेमा मालिनी भी नजर आयी थी.

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

14

अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ने 'कभी खुशी कभी गम', 'मोहब्बतें' और 'वीर-ज़ारा' जैसी फ़िल्मों में साथ काम किया है. हालांकि शाहरुख और अमिताभ को बाप-बेटे के किरदार में दर्शक ने काफी पसंद किया.

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

अमिताभ बच्चन (फोटो- Instagram)

15

अस्सी के दशक में अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में शामिल हो चुके थे. दोनों ने 'काला पत्थर', 'दोस्ताना' और 'शान' जैसी सुपर हिट फिल्मों में साथ काम किया.