/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/02/665-rani-mukherjee.jpg)
वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना था कि 'गंगूबाई' के किरदार में आलिया फिट नहीं बैठेंगी. उनका मानना था कि आलिया की जगह मेकर्स को किसी और को चुनना चाहिए था.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/02/213-2741121512591382497363711804957450044257718n.jpg)
@aliaabhatt Instagram
आपको बता दें कि हाल ही में आ रही खबर के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि आलिया को इस रोल के लिए फाइनल करने से पहले कुछ ऐसा ही संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) का भी मानना था.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/02/674-2734407283594510393494361190704272447705457n.jpg)
@aliaabhatt Instagram
जी हां, आपने सही सुना. कहा जा रहा है कि आलिया से पहले ये रोल दूसरी एक्ट्रेसेस को ऑफर हुआ था. फिर घुमते-घूमाते आलिया के पास ये ऑफर पहुंचा.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/02/467-mv5bzjjjzwiwzdmtngq5oc00owjmlwjkngmtztjlzja5ntrkzdbmxkeyxkfqcgdeqxvymta4nje0njeyv1.jpg)
@deepikapadukone Instagram
जैसा कि आप जानते हैं कि दीपिका (Deepika Padukone) पहले भी फिल्मे 'पद्मावत' (Padmavat) और 'बाजीराव मस्तानी' (Bajirao Mastani) जैसी फिल्मों में इंटेंस किरदार निभा चुकी हैं. जिनमें उन्होंने जाने-माने निर्देशक संजय लीला भंसाली संग काम किया है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/02/243-1734758997865255053386751983657467330209535n-1.jpg)
@deepikapadukone Instagram
ऐसे में 'गंगूबाई' के किरदार के लिए भंसाली की पहली पसंद दीपिका ही थी. हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है. इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/02/286-228185381224378109598195633380855748456695n.jpg)
@priyankachopra Instagram
संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' (Bajirao Mastani) में प्रियंका ने भी काशी के किरदार से लोगों का दिल जीता. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/02/969-2542923756844429724733885793295898450140092n.jpg)
@priyankachopra Instagram
ऐसे में खबर आ रही थी कि भंसाली 'गंगूबाई' के रोल के लिए प्रियंका को अप्रोच करना चाहते थे. हालांकि, प्रियंका (Priyanka Chopra) ने हाल ही में ये कहते हुए इस बात पर विराम लगा दिया है कि उन्हें फिल्म के लिए अप्रोच ही नहीं किया गया था.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/02/289-821ab09d4bf45ef066181e8a0b132dd4.jpg)
@ranimukherjiinsta Instagram
हालांकि, रानी मुखर्जी (Rani Mukherji) को कभी इस तरह का किरदार निभाते नहीं देखा गया है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/02/248-b591607832597fa6eea1355509e5120f.jpg)
@ranimukherjiinsta Instagram
लेकिन भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म 'ब्लैक' (Black) में उनकी बेहतरीन एक्टिंग ने इस खबर से बाजार गर्म कर दिया था कि रानी 'गंगूबाई' में लीड रोल प्ले कर सकती हैं. हालांकि, बाद में ये खबर महज अफवाह साबित हुई.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/02/390-2737425481108138681912568770687110862998748n.jpg)
@aliaabhatt Instagram
'गंगूबाई' का ये किरदार आखिरकार आलिया भट्ट के पास ही आया. एक्ट्रेस ने भी फिल्म में अपने किरदार को बखूबी निभाया. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. लोग अब एक्ट्रेस की सराहना कर रहे हैं.