News Nation Logo

'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' कलाकार अक्षय-भूमि ने जानें क्यों लपेटा टॉयलेट पेपर

akshay kumar bhumi pednekar toilet ek prem katha in pictures

News Nation Bureau | Updated : 10 August 2017, 10:36:54 PM
टॉयलेट- एक प्रेम कथा

टॉयलेट- एक प्रेम कथा

1
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान 'स्वच्छ भारत कैंपेन' से प्रेरित अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' कल सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले फिल्म की प्रोमोशंस के अलग-अलग तरीके अपनाने के साथ कई तरह के पोस्टर्स भी रिलीज किये गए।
टॉयलेट- एक प्रेम कथा

टॉयलेट- एक प्रेम कथा

2
'टॉयलेट...' में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की जोड़ी नजर आएगी।
टॉयलेट- एक प्रेम कथा

टॉयलेट- एक प्रेम कथा

3
टॉयलेट एक प्रेम कथा स्टार्स अक्षय-भूमि ने प्रमोशन के लिए टॉयलेट पेपर लपेटा।
टॉयलेट- एक प्रेम कथा

टॉयलेट- एक प्रेम कथा

4
अक्षय भी फिल्म का प्रमोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में अक्की ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें वह मथुरा में शूटिंग करते हुए लोगों के रिएक्शन के बारे में बता रहे हैं।
टॉयलेट एक प्रेम कथा

टॉयलेट एक प्रेम कथा

5
काया कंस्ट्रक्शन नाम की एक ऑर्गनाइजेशन फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के साथ मिलकर देशभर में अगले 24 घंटों में 24 टॉयलेट तैयार करने जा रहे हैं।
टॉयलेट एक प्रेम कथा

टॉयलेट एक प्रेम कथा

6
'टॉयलेट एक प्रेम कथा' में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर और अनुपम खेर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
टॉयलेट एक प्रेम कथा

टॉयलेट एक प्रेम कथा

7
'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के ट्रेलर को न सिर्फ एक्टर्स बल्कि उनके फैंस से भी काफी सराहना मिली।
टॉयलेट एक प्रेम कथा

टॉयलेट एक प्रेम कथा

8
प्रमोशन के सिलसिले में अक्षय कुमार यूपी पहुंचे और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर सफाई अभियान में हिस्सा लिया। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म टैक्स फ्री करने का आदेश दिया है।
टॉयलेट एक प्रेम कथा

टॉयलेट एक प्रेम कथा

9
टॉयलेट एक प्रेम कथा' के निर्माताओं पर स्क्रिप्ट चोरी के बाद अब कॉपीराइट का आरोप भी लग गया है।
टॉयलेट एक प्रेम कथा

टॉयलेट एक प्रेम कथा

10
श्री नारायण सिंह ने 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' को डायरेक्ट किया है। 'टॉयलेट' के लोकाचार को प्रतिबिंबित करती है। जो खुले में शौच के मुद्दे को सामने रख रही है और वह भी हास्य के तरीके से।
टॉयलेट एक प्रेम कथा

टॉयलेट एक प्रेम कथा

11
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष पहलाज निहलानी से लेकर रेल मंत्री सुरेश प्रभु तक इस फिल्म की तारीफों के पुल बांध चुके हैं।