News Nation
भारत में फिल्म पायरेसी एक बड़ा मुद्दा है. हर फिल्म रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो जाती है और फिल्म कास्ट को इसका नुकसान भुगतना पड़ता है. इस बार पायरेसी की ये गाज अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम पर गिरी है. थिएटर में रिलीज़ होते के साथ ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है. जिसके चलते अब ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि अक्षय कुमार के साथ पूरी कास्ट को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
News Nation
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम आज दुनियाभर में रिलीज हो चुकी है.
News Nation
रिलीज़ के बाद से ही फिल्म को पब्लिक से काफी अच्छा रिस्पॉस मिल रहा है.
News Nation
लेकिन रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ये फिल्म ऑनलाइन लीक भी हो गई है.
News Nation
तमिलरॉकर्स और फिल्मीवेप नाम की वेबसाईट पर इस फिल्म को HD में लीक किया गया है.
News Nation
ऑनलाइन लीक होने की वजह से फिल्म के बिजनेस पर बड़ा असर पड़ सकता है.
News Nation
इसके साथ ही फिल्म की स्टार कास्ट को भी करोड़ों का नुकसान होने की गुंजाइश है.
News Nation
बता दें कि क्रिटिक्स के साथ साथ तमाम बॉलीवुड सितारों ने भी इस फिल्म को खासा पसंद किया है.
News Nation
कंगना रनौत, अजय देवगन और रितेश देशमुख ने फिल्म की खूब तारीफ की है.
News Nation
अक्षय कुमार ने पिछले साल इस फिल्म को लॉकडाउन के बीच लंदन में शूट किया था.
News Nation
इस फिल्म में हमें अक्षय कुमार के अलावा लारा दत्ता, वाणी कपूर और हुमा कुरैशी भी नजर आ रही हैं.