कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या और आराध्या (फोटो: इंस्टाग्राम)
कान फिल्म फेस्टिवल में अपीयरेंस के बाद ऐश्वर्या की खूबसूरती के चर्चे दुनियाभर में हो रहे हैं। वैसे तो दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर ने भी रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा, लेकिन एक शख्स और था जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। ये कोई और नहीं बल्कि ऐश की बेटी आराध्या थीं।
आराध्या के साथ ऐश्वर्या (फोटो: इंस्टाग्राम)
आराध्या पिछले पांच सालों से अपनी मॉम के साथ कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत कर रही हैं। लेकिन इस बार वह पिंक कलर का गाउन पहन किसी प्रिसेंस से कम नहीं लग रही थीं।
मॉम को रेड कार्पेट छोड़ने आईं आराध्या (फोटो: इंस्टाग्राम)
आराध्या ने अपनी मॉम के साथ फोटोशूट भी कराया। एक तरफ ऐश रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेर रही थीं तो दूसरी तरफ आराध्या उन्हें चीयर कर रही थीं।
मॉम के साथ पिंक गाउन में आराध्या (फोटो: इंस्टाग्राम)
मां-बेटी का प्यारा अंदाज वहां मौजूद सभी लोगों को पसंद आया। कई फोटोग्राफर्स ने उनके प्यार भरे लम्हों को अपने कैमरे में कैद कर लिया। ये सभी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं।
ऐश्वर्या और आराध्या (फोटो: इंस्टाग्राम)
70वें कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन 16 बार हिस्सा ले चुकी हैं। हर बार की तरह ही इस बार भी जब वह रेड कार्पेट पर उतरी तो किसी राजकुमारी जैसी लग रही थीं।
आराध्या को कहीं अकेला नहीं छोड़ती हैं ऐश (फोटो: इंस्टाग्राम)
ऐश्वर्या ने 2002 में पहली बार कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की थी। शादी के बाद साल 2011 में ऐश्वर्या के मां बनने के बाद वो 2012 में हुए कान फिल्म फेस्टिवल में भी नज़र आईं और वह भी अपनी छह महीने की बेटी के साथ।
ऐश्वर्या और आराध्या (फोटो: इंस्टाग्राम)
इसके बाद से लगातार ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत कर रही हैं। यही वजह है कि बॉलीवुड में भी इस मां-बेटी की जोड़ी की खूब चर्चा होती है।