आफताब शिवदासानी ने पत्नी निन से दोबारा की शादी (इंस्टाग्राम फोटो)
बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी लंबे समय से लाइमलाइट से दूर थे, लेकिन एक बार फिर वह सुर्खियो में आ गए हैं। दरअसल आफताब ने 39 की उम्र में एक बार फिर से शादी की है।
आफताब और निन (इंस्टाग्राम फोटो)
दरअसल आफताब शिवदासानी ने पहले निन दुसांझ से शादी की थी। अब एक बार फिर उन्होंने 29 अगस्त को निन से ही दोबारा शादी की है।
दोनों ने साल 2014 में की थी शादी (इंस्टाग्राम फोटो)
इसकी वजह यह है कि आफताब ने साल 2014 में श्रीलंका में प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। तीन साल बाद फिर से निन और आफताब शादी के बंधन में बंध गए हैं।
इंस्टाग्राम फोटो
बता दें कि आफताब से पहले ईशा देओल ने भी अपने बेबी शॉवर में पति से दूसरी शादी की थी। अपने ही पार्टनर से दोबारा शादी करने का ट्रेंड चलन में आ गया है।
इंस्टाग्राम फोटो
बता दें कि आफताब से पहले ईशा देओल ने अपने बेबी शॉवर पर पति से दूसरी शादी की थी। अपने पार्टनर से ही दूसरी शादी करने के इस ट्रेंड में अब आफताब भी शामिल हो गए हैं।