अदा शर्मा
अभिनेत्री अदा शर्मा का कहना है कि वह लोकप्रिय डांस शो 'नच बलिए' के दक्षिण भारतीय संस्करण में बतौर जज जाने को लेकर बेहद रोमांचित हैं। शो के पहले एपिसोड की पहले ही शूटिंग कर चुकीं अदा ने अपने इस अनुभव को शानदार बताया। अदा साउथ की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, उनके फैंस की फेहरिस्त बेहद लंबी है।
अदा शर्मा
अदा ने अपने बयान में कहा कि मैं इस शो में जज बनने को लेकर बेहद रोमांचित हूं।
अदा शर्मा
मैंने सिर्फ चार तेलुगू फिल्में की हैं और अपने करियर में इतनी जल्दी इस तरह का मौका मिलना अद्भुत है।
अदा शर्मा
मैं इसका श्रेय दर्शकों को देती हूं और मुझे लोकप्रिय बनाने के लिए उनका शुक्रिया अदा करती हूं।
अदा शर्मा
अदा शर्मा नृत्य आधारित रिएलिटी शो की मुरीद हैं। उन्हें डांस करना भी बेहद पसंद है।
अदा शर्मा
उन्होंने बताया कि वह 'सो यू थिंक यू कैन डांस', 'नच बलिए' और 'झलक दिखला जा' जैसे शो देखना पसंद करती हैं।
अदा शर्मा
अदा की पिछली फिल्म 'कमांडो-2' थी। वह 'कमांडो-3' में भी नजर आएंगी।
अदा शर्मा
अदा अकसर अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इनमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।