यामी गौतम (फोटो- @yamigautam Instagram)
Happy Birthday Yami Gautam: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं.
यामी गौतम (फोटो- @yamigautam Instagram)
यामी गौतम (Yami Gautam) का जन्म 28 नवंबर 1988 को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुआ था.
यामी गौतम (फोटो- @yamigautam Instagram)
एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने चंडीगढ़ से लॉ की पढ़ाई की है. यामी (Yami Gautam) आइएएस अफसर बनना चाहती थीं.
यामी गौतम (फोटो- @yamigautam Instagram)
यामी गौतम ने फिल्म 'विक्की डोनर' (Vicky Donor) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
यामी गौतम (फोटो- @yamigautam Instagram)
फिल्म 'विक्की डोनर' (Vicky Donor) में यामी गौतम के साथ आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने भी डेब्यू किया था.
यामी गौतम (फोटो- @yamigautam Instagram)
फिल्म में यामी ने बंगाली लड़की का किरदार बहुत खूबी से निभाया था.
यामी गौतम (फोटो- @yamigautam Instagram)
यामी फिल्म में पंजाबी लड़के विकी (आयुष्मान खुराना) से प्यार करती हैं.
यामी गौतम (फोटो- @yamigautam Instagram)
गौतम ने (Vicky Donor) 2014 में फिल्म 'एक्शन जैक्सन', 2015 में फिल्म 'बदलापुर', 2016 में फिल्म 'सनम रे' और 2017 में फिल्म 'काबिल' में नजर आईं.
यामी गौतम (फोटो- @yamigautam Instagram)
यामी बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेसेस में से एक है जिन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में अलग पहचान बनाई है.
यामी गौतम (फोटो- @yamigautam Instagram)
यामी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम (Instagram) पर यामी गौतम के 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स है.
यामी गौतम (फोटो- @yamigautam Instagram)
यामी के फैंस उनकी खूबसूरत अदाओं पर फिदा हैं. यामी के फोटो और वीडियो देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं.
यामी गौतम (फोटो- @yamigautam Instagram)
फिल्मों में आने से पहले यामी ने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है.
यामी गौतम (फोटो- @yamigautam Instagram)
जिनमें 'चांद के पार चलो', 'राजकुमार आर्यन', 'ये प्यार ना होगा कम', 'मीठी छुरी नं 1' जैसे मशहूर टीवी सीरियल शामिल है.
यामी गौतम (फोटो- @yamigautam Instagram)
हिंदी फिल्मों के अलावा यामी गौतम (Yami Gautam) ने तेलुगू, पंजाबी, मलयालम और तमिल फिल्मों में भी काम किया है.
यामी गौतम (फोटो- @yamigautam Instagram)
हाल ही में यामी की फिल्म 'बाला' (Bala) रिलीज हुई है. फिल्म में यामी गौतम (Yami Gautam) के अलावा अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) भी लीड रोल में हैं.