फोटो- @simplekaul Instagram
टीवी का फेमस कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लंबे समय से दर्शकों को खूब हंसा रहा है. इस शो में दया भाभी के अलावा जेठालाल की एक और पत्नी ने एंट्री मारी थी. शो में जेठालाल की 'कश्मीरी बीवी' यानी गुलाबो ने खूब तड़का लगाया था. गुलाबों का रोल भले ही काफी छोटा सा था लेकिन काफी पसंद किया गया था. हालांकि दया भाभी के प्यार के आगे उनका प्यार टिक न सका था. और उनका किरदार ज्यादा दिनों तक चल नहीं सका था.
फोटो- @simplekaul Instagram
गुलाबों का किरदार एक्ट्रेस सिंपल कौल (Simpla Kaul) ने निभाया था.
फोटो- @simplekaul Instagram
सिंपल कौल रियल लाइफ में बिल्कुल भी सिंपल नहीं हैं. वो काफी बोल्ड हैं.
फोटो- @simplekaul Instagram
सिंपल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल की 'कश्मीरी बीवी' यानी गुलाबो बनी थीं.
फोटो- @simplekaul Instagram
शो में गुलाबो जेठालाल के ढ़ूंढते हुए कश्मीर से मुंबई तक आ गईं थीं.
फोटो- @simplekaul Instagram
सिंपल कौल (Simpla Kaul) ने गुलाबो का रोल कई साल पहले किया था.
फोटो- @simplekaul Instagram
सिंपल कौल ने साल 2002 में अपने करियर की शुरुआत की थी.
फोटो- @simplekaul Instagram
सिंपल ने 'कुसुम', 'कुटुंब', 'शरारत' में भी काम किया है.
फोटो- @simplekaul Instagram
सिंपल म्यूजिक इंडस्ट्री में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं.
फोटो- @simplekaul Instagram
सिंपल ने हिंदुस्तानी क्लासिकल के अलावा वेस्टर्न म्यूजिक सीखा है.
फोटो- @simplekaul Instagram
सिंपल ने अभी तक बॉलीवुड में अपना म्यूजिकल डेब्यू नहीं किया है.
फोटो- @simplekaul Instagram
सिंपल कौल (Simpla Kaul) एक बिजनेस वुमन भी हैं.
फोटो- @simplekaul Instagram
सिंपल ने साल 2010 में राहुल लूंबा से शादी कर ली थी.
फोटो- @simplekaul Instagram
बिग बॉस सीजन 12 में सिंपल सलमान खान से भिड़ गई थीं.