सौम्या टंडन (फोटो- @saumyas_world_ Instagram)
फेमस टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabiji Ghar Par Hain) की 'गोरी मेम' यानी एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) अपनी दिलकश तस्वीरों से फैंस का दिल लूट रही हैं.
सौम्या टंडन (फोटो- @saumyas_world_ Instagram)
सौम्या टंडन (Saumya Tandon) लॉकडाउन के दिनों में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
सौम्या टंडन (फोटो- @saumyas_world_ Instagram)
सौम्या अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
सौम्या टंडन (फोटो- @saumyas_world_ Instagram)
आए दिन सोशल मीडिया पर सौम्या के तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं.
सौम्या टंडन (फोटो- @saumyas_world_ Instagram)
इंस्टाग्राम पर सौम्या टंडन (Saumya Tandon) के लाखों फॉलोअर्स हैं.
सौम्या टंडन (फोटो- @saumyas_world_ Instagram)
इस तस्वीर में सौम्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
सौम्या टंडन (फोटो- @saumyas_world_ Instagram)
साड़ी हो या वेस्टर्न ड्रेस सभी में सौम्या खूबसूरत लगती हैं.
सौम्या टंडन (फोटो- @saumyas_world_ Instagram)
सौम्या टंडन (Saumya Tandon) की इस तस्वीर को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं.
सौम्या टंडन (फोटो- @saumyas_world_ Instagram)
शो को देखने वाले अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन के स्टाइल के भी दीवाने हैं.
सौम्या टंडन (फोटो- @saumyas_world_ Instagram)
सौम्या टंडन ने शुरू से ही दर्शकों को अपनी अदाकारी से इंप्रेस किया है और इसके लिए उन्होंने खूब तारीफें भी बटोरी हैं.
सौम्या टंडन (फोटो- @saumyas_world_ Instagram)
सौम्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शो में पहने जानी वाली ड्रेसेज में से 80 प्रतिशत कलेक्शन उनका खुद का होता है.
सौम्या टंडन (फोटो- @saumyas_world_ Instagram)
इसके साथ ही उन्हें जो पसंद आता है वो उसे खरीद लेती हैं.
सौम्या टंडन (फोटो- @saumyas_world_ Instagram)
सौम्या कई टीवी शो भी होस्ट कर चुकी हैं.
सौम्या टंडन (फोटो- @saumyas_world_ Instagram)
इसके साथ ही सौम्या करीना कपूर और शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'जब वी मेट' में भी नजर आ चुकी हैं.
सौम्या टंडन (फोटो- @saumyas_world_ Instagram)
फिल्म में सौम्या ने करीना की बहन का किरदार निभाया था.