रिया सेन (फोटो- @riyasendv Instagram
बीटाउन की मशहूर और बोल्ड एक्ट्रेस रिया सेन (Riya Sen) आजकल भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अपनी तस्वीरों के कारण सुर्खियों में हैं.
रिया सेन (फोटो- @riyasendv Instagram)
रिया सेन (Riya Sen) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
रिया सेन (फोटो- @riyasendv Instagram)
इंस्टाग्राम पर रिया सेन (Riya Sen) के 996k फॉलोअर्स हैं.
रिया सेन (फोटो- @riyasendv Instagram)
रिया अक्सर अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
रिया सेन (फोटो- @riyasendv Instagram)
रिया की तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं.
रिया सेन (फोटो- @riyasendv Instagram)
रिया की फोटो और वीडियो पर काफी संख्या में लाइक और कमेंट्स आते हैं.
रिया सेन (फोटो- @riyasendv Instagram)
इस तस्वीर में रिया सेन (Riya Sen) बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
रिया सेन (फोटो- @riyasendv Instagram)
रिया ने फिल्म 'स्टाइल' से साल 2001 से डेब्यू किया था.
रिया सेन (फोटो- @riyasendv Instagram)
इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता शरमन जोशी और साहिल खान थे.
रिया सेन (फोटो- @riyasendv Instagram)
रिया सेन की फिल्में भले बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न दिखा पाई हो लेकिन उन्होंने अपने हॉट फोटोज के जरिए तहलका मचा रखा है.
रिया सेन (फोटो- @riyasendv Instagram)
रिया सेन (Riya Sen) अपने लंबे समय से बॉयफ्रेंड रहे शिवम तिवारी के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं.
रिया सेन (फोटो- @riyasendv Instagram)
रिया फेमस एक्ट्रेस सुचित्रा सेन की पोती और एक्ट्रेस मुनमुन सेन की बेटी हैं. उनकी बहन राइमा सेन भी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं.
रिया सेन (फोटो- @riyasendv Instagram)
रिया ने 'दिल विल प्यार व्यार'(2002), 'झनकार बीट्स'(2003), 'कयामत'(2003), 'शादी नंबर-1'(2005) जैसी फिल्मों में अभिनय किया है.
रिया सेन (फोटो- @riyasendv Instagram)
बता दें रिया सेन (Riya Sen) सिंगर फाल्गुनी पाठक की वीडियो एल्बम 'चूढ़ी जो खनके' में भी नजर आ चुकी हैं.
रिया सेन (फोटो- @riyasendv Instagram)
साल 2005 में रिया सेन का एक MMS लीक हुआ था, जिसमें वो एक्टर अश्मित पटेल के साथ नजर आई थीं.