राखी सावंत (फोटो- @rakhisawant2511 Instagram)
कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन और मशहूर आइटम गर्ल राखी सावंत (Rakhi Sawant) आज अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 25 नवंबर 1978 को जन्मीं राखी सावंत ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इस खास मौके पर देखें एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीरें.
राखी सावंत (फोटो- @rakhisawant2511 Instagram)
राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में छा जाती हैं. ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन राखी कोई ना कोई बात ऐसी बोल ही देती हैं जो खबर बन जाती है.
राखी सावंत (फोटो- @rakhisawant2511 Instagram)
बीते कुछ समय से राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अपनी शादी को लेकर भी सुर्खियां बटोरीं थीं.
राखी सावंत (फोटो- @rakhisawant2511 Instagram)
राखी ने शादी से जुड़ी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बताया था कि अब वो शादीशुदा हैं.
राखी सावंत (फोटो- @rakhisawant2511 Instagram)
लेकिन राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने आज तक अपने दूल्हे का चेहरा लोगों को नहीं दिखाया.
राखी सावंत (फोटो- @rakhisawant2511 Instagram)
मुंबई में जन्मीं राखी सावंत का बचपन काफी संघर्षों भरा रहा है. एक इंटरव्यू के दौरान राखी ने अपने बचपन की यादें दर्शकों के साथ शेयर की थीं.
राखी सावंत (फोटो- @rakhisawant2511 Instagram)
राखी का असली नाम नीरू भेड़ा है, जो कि उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री के बाद बदल लिया.
राखी सावंत (फोटो- @rakhisawant2511 Instagram)
पैसों की तंगी की वजह से राखी ने महज 10 साल की उम्र में टीना अंबानी की शादी में लोगों को खाना सर्व किया था.
राखी सावंत (फोटो- @rakhisawant2511 Instagram)
इस काम के लिए राखी सावंत (Rakhi Sawant) को सिर्फ 50 रुपये मेहताना मिला था.
राखी सावंत (फोटो- @rakhisawant2511 Instagram)
राखी जिस परिवार से ताल्लुक रखती हैं वहां घर की महिलाओं या लड़कियों को आजादी नहीं थी.
राखी सावंत (फोटो- @rakhisawant2511 Instagram)
आगे जाकर राखी ने सबके खिलाफ जाकर काम करने का मन बनाया और बॉलीवुड में एंट्री की.
राखी सावंत (फोटो- @rakhisawant2511 Instagram)
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'अग्निचक्र' से की थी.
राखी सावंत (फोटो- @rakhisawant2511 Instagram)
इसके बाद उन्होंने 'जोरू का गुलाम' और 'मैं हूं ना' जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार और डांस नंबर किए.
राखी सावंत (फोटो- @rakhisawant2511 Instagram)
राखी ने कई रीमिक्स गाने भी किए जो हिट हुए.
राखी सावंत (फोटो- @rakhisawant2511 Instagram)
राखी ने राजनीति में भी हाथ आजमाया लेकिन वो असफल रहीं.