प्राची देसाई (फोटो- @prachidesai Instagram)
टीवी सीरियल 'कसम से' में बानी वालिया का किरदार निभाकर सभी के दिलों में जगह बनाने वाली प्राची देसाई (Prachi Desai) आज 31 साल की हो गई हैं.
प्राची देसाई (फोटो- @prachidesai Instagram)
प्राची देसाई (Prachi Desai) का जन्म 12 सितम्बर 1988 को गुजरात में हुआ था.
प्राची देसाई (फोटो- @prachidesai Instagram)
प्राची देसाई (Prachi Desai) ने अपनी शुरूआती पढ़ाई सूरत से की और उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए पुणे चली गई.
प्राची देसाई (फोटो- @prachidesai Instagram)
बहुत कम लोगों को ही पता है कि गुजरात में जन्मीं प्राची हायर स्टडीज के लिए पुणे गई थीं. लेकिन उन्हें एक्टिंग का ऐसा चस्का लगा कि उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और महज 16 साल की उम्र में टीवी करियर की शुरुआत की.
प्राची देसाई (फोटो- @prachidesai Instagram)
प्राची देसाई (Prachi Desai) आजकल फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
प्राची देसाई (फोटो- @prachidesai Instagram)
इंस्टाग्राम पर प्राची के 3.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
प्राची देसाई (फोटो- @prachidesai Instagram)
प्राची देसाई अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
प्राची देसाई (फोटो- @prachidesai Instagram)
उन्होंने 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई', 'बोल बच्चन', 'आई, मी और मैं', 'अजहर' जैसी फिल्मों में काम किया है.
प्राची देसाई (फोटो- @prachidesai Instagram)
इन फिल्मों में प्राची देसाई के अभिनय की खूब तारीफ भी हुईं.
प्राची देसाई (फोटो- @prachidesai Instagram)
टीवी सीरियल 'कसम से' के बाद प्राची डांस बेस्ड रिएलिटी शो झलक दिखला जा में नजर आईं.
प्राची देसाई (फोटो- @prachidesai Instagram)
फिर 'सीआईडी', 'नागिन' और 'द कपिल शर्मा शो' में भी उन्होंने काम किया.
प्राची देसाई (फोटो- @prachidesai Instagram)
प्राची ने साल 2008 में 'रॉक ऑन' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
प्राची देसाई (फोटो- @prachidesai Instagram)
'रॉक ऑन' से बॉलीवुड में एंट्री के बाद वह दोबारा टीवी पर नजर नहीं आईं.
प्राची देसाई (फोटो- @prachidesai Instagram)
प्राची ने फिल्म 'एक विलेन' में भी काम किया था. इस फिल्म में वे रितेश देशमुख की वाइफ बनी थीं.
प्राची देसाई (फोटो- @prachidesai Instagram)
पहले टीवी और फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस प्राची देसाई (Prachi Desai) लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं