परिणीति चोपड़ा (फोटो- @parineetichopra Instagram)
बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) का आज 22 अक्टूबर को जन्मदिन है.
परिणीति चोपड़ा (फोटो- @parineetichopra Instagram)
हरियाणा के अंबाला में जन्मीं परिणीति (Parineeti Chopra) ने अपने करियर की शुरुआत लेडिज वर्सेज रिकी बहल से की थी लेकिन लीड एक्ट्रेस के तौर पर उनकी पहली फिल्मी 'इश्कजादे' थी.
परिणीति चोपड़ा (फोटो- @parineetichopra Instagram)
एक्टिंग के अलावा परिणीति पढ़ाई में भी काफी अव्वल रही हैं.
परिणीति चोपड़ा (फोटो- @parineetichopra Instagram)
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के इंस्टाग्राम पर 22.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
परिणीति चोपड़ा (फोटो- @parineetichopra Instagram)
परिणिती ने 12वीं क्लास में ऑल इंडिया टॉप किया था जिसके लिए उन्हें राष्ट्रपति द्वारा सम्मान भी मिला है.
परिणीति चोपड़ा (फोटो- @parineetichopra Instagram)
परिणिती ने बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में डिग्री भी हासिल की है.
परिणीति चोपड़ा (फोटो- @parineetichopra Instagram)
इतना ही नहीं परिणीति एक ट्रेंड क्लासिकल सिंगर भी हैं.
परिणीति चोपड़ा (फोटो- @parineetichopra Instagram)
फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' से बॉलीवुड में अपना सिंगिंग डेब्यू किया था.
परिणीति चोपड़ा (फोटो- @parineetichopra Instagram)
जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.
परिणीति चोपड़ा (फोटो- @parineetichopra Instagram)
फिल्मों में आने से पहले परिणीति (Parineeti Chopra) विदेश में इन्वेस्टमेंट मैनेजर की जॉब करती थीं.
परिणीति चोपड़ा (फोटो- @parineetichopra Instagram)
2009 में आई आर्थिक मंदी के कारण वे इंडिया लौट आईं और फिर यशराज फिल्म के लिए मार्केटिंग और पीआर कंसल्टेंट के तौर पर काम किया.
परिणीति चोपड़ा (फोटो- @parineetichopra Instagram)
अगर फिल्मी करियर के ग्राफ को देखा जाए तो परिणिती के खाते में कुछ ही हिट फिल्में आईं हैं.
परिणीति चोपड़ा (फोटो- @parineetichopra Instagram)
फिलहाल इन दिनों परिणिती साइना नेहवाल की बायोपिक की शूटिंग में बिजी हैं.
परिणीति चोपड़ा (फोटो- @parineetichopra Instagram)
इसके अलावा वह फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन और भुज द प्राइड इंडिया में भी नजर आएंगी.
परिणीति चोपड़ा (फोटो- @parineetichopra Instagram)
इतना ही नहीं वह हॉलीवुड फिल्म फ्रोजेन 2 के हिंदी वर्जन को अपनी आवाज भी देंगी.