मौनी रॉय (फोटो- @imouniroy Instagarm)
फेमस एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) आज अपना बर्थडे स्पेशल अंदाज में सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें.
मौनी रॉय (फोटो- @imouniroy Instagarm)
मौनी इन दिनों मालदीव में हैं जहां की कई तस्वीरें और वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर की हैं.
मौनी रॉय (फोटो- @imouniroy Instagarm)
मौनी रॉय (Mouni Roy) को मालदीव कितना पसंद है ये उनकी पुरानी तस्वीरों और पोस्ट से साफ पता चलता है.
मौनी रॉय (फोटो- @imouniroy Instagarm)
ऐसा पहली बार नहीं है जब मौनी दोस्तों संग वेकेशन एंजॉय करने मालदीव गई हैं.
मौनी रॉय (फोटो- @imouniroy Instagarm)
मौनी की इस तस्वीर को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं.
मौनी रॉय (फोटो- @imouniroy Instagarm)
इस तस्वीर में मौनी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
मौनी रॉय (फोटो- @imouniroy Instagarm)
मालदीव मौनी के फेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशन में से एक है.
मौनी रॉय (फोटो- @imouniroy Instagarm)
मौनी ने बर्थडे के मौके पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो थैंक यू कहती नजर आ रही हैं इसके साथ ही वो समुद्र का बेहद खूबसूरत नजारा दिखा रही हैं.
मौनी रॉय (फोटो- @imouniroy Instagarm)
टीवी की फेमस और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिरोइनों में शामिल मौनी रॉय ने बेहद कम वक्त में अपने लिए शोबिज इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम बना लिया है, जो हासिल कर पाना आसान नहीं होता.
मौनी रॉय (फोटो- @imouniroy Instagarm)
मौनी रॉय हमेशा से ही ऐक्ट्रेस बनना चाहती थीं.
मौनी रॉय (फोटो- @imouniroy Instagarm)
जिसके लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई भी बीच में ही छोड़ दी थी.
मौनी रॉय (फोटो- @imouniroy Instagarm)
मौनी रॉय (Mouni Roy)के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में वो वेबसीरीज 'लंदन कॉन्फिडेंशियल' में नजर आईं थी.
मौनी रॉय (फोटो- @imouniroy Instagarm)
मौनी रॉय स्टारर यह सीरीज क्राइम और थ्रिलर से भरपूर है.
मौनी रॉय (फोटो- @imouniroy Instagarm)
मौनी के बॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था.
मौनी रॉय (फोटो- @imouniroy Instagarm)
इसके बाद वह आखिरी बार फिल्म मेड इन चाइना में भी नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने एक्टर राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर की थी.