फोटो- @mandirabedi Instagram
बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) इन दिनों अपनी लाइफ की सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. उनके पति और फिल्म निर्माता राज कौशल (Raj Kaushal) का 30 जून को हार्ट अटैक से अचानक निधन हो गया था. महज 49 साल की उम्र में राज कौशल अपनी पत्नी मंदिरा और दोनों मासूम बच्चों को अकेला छोड़ कर चले गए. मंदिरा पति को काफी याद कर रही हैं.
फोटो- @mandirabedi Instagram
राज कौशल (Raj Kaushal) का निधन 30 जून को हो गया था.
फोटो- @mandirabedi Instagram
पति राज कौशल के निधन से मंदिरा पूरी तरह से टूट चुकी हैं.
फोटो- @mandirabedi Instagram
मंदिरा के दर्द का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वो रात भर जगती रहती हैं.
फोटो- @mandirabedi Instagram
मंदिरा ने हाल ही में पति राज कौशल के साथ की कुछ पुरानी तस्वीरें साझा की हैं.
फोटो- @mandirabedi Instagram
इन तस्वीरों में मंदिरा और राज काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
फोटो- @mandirabedi Instagram
मंदिरा ने राज की तस्वीरें शेयर करते हुए अपने 25 साल के सफर को याद किया है.
फोटो- @mandirabedi Instagram
मंदिरा ने लिखा 'एक-दूसरे को जानने के 25 साल... शादी के 23 साल.. तमाम संघर्षों से, हर उत्थान और पतन से...'
फोटो- @mandirabedi Instagram
मंदिरा के इस पोस्ट पर फैंस के साथ सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं.
फोटो- @mandirabedi Instagram
मंदिरा और राज की मुलाकात एक ऑडिशन के दौरान हुई थी.
फोटो- @mandirabedi Instagram
14 फरवरी 1999 को दोनों ने शादी कर ली थी.
फोटो- @mandirabedi Instagram
शादी के 12 साल बाद मंदिरा ने बेटे वीर को जन्म दिया.
फोटो- @mandirabedi Instagram
राज कौशल ने पूरी जिंदगी मंदिरा बेदी के हर फैसले में साथ दिया.