कोंकणा सेन शर्मा (फोटो- @konkona Instagram)
Happy birthday Konkona Sen Sharma: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen) आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं.
कोंकणा सेन शर्मा (फोटो- @konkona Instagram)
कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen) ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान बनाई है.
कोंकणा सेन शर्मा (फोटो- @konkona Instagram)
पेज थ्री जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं कोंकणा को उनके अभिनय के लिए दो बार राष्ट्रीय पुरुस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.
कोंकणा सेन शर्मा (फोटो- @konkona Instagram)
कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen) मशहूर पत्रकार और साइंस राइटर मुकुल शर्मा (Mukul Sharma) और फिल्म डायरेक्टर और एक्टर अपर्णा सेन (Aparna Sen) की बेटी हैं.
कोंकणा सेन शर्मा (फोटो- @konkona Instagram)
कोंकणा (Konkona Sen Sharma) ने कोलकाता के कलकत्ता इंटरनेशनल स्कूल और सेंट स्टीफेन कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है.
कोंकणा सेन शर्मा (फोटो- @konkona Instagram)
कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen) ने सितंबर 2010 को अपने ब्वॉयफ्रेंड रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) से एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी.
कोंकणा सेन शर्मा (फोटो- @konkona Instagram)
कोंकणा (Konkona Sen Sharma) और रणवीर (Ranvir Shorey) शादी के 5 साल बाद 2015 में ही अलग हो गए.
कोंकणा सेन शर्मा (फोटो- @konkona Instagram)
मार्च, 2011 को कोंकणा ने बेटे को जन्म दिया, जबकि उनकी शादी सितंबर 2010 में हुई थी.
कोंकणा सेन शर्मा (फोटो- @konkona Instagram)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen) शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थी.
कोंकणा सेन शर्मा (फोटो- @konkona Instagram)
साल 2007 में आई एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की फिल्म 'आजा नचले' में कोंकणा की मुलाकात रणवीर शौरी से हुई.
कोंकणा सेन शर्मा (फोटो- @konkona Instagram)
बताया जाता है कि इस फिल्म के बाद ही दोनों में नजदीकियां बढ़ गई थीं.
कोंकणा सेन शर्मा (फोटो- @konkona Instagram)
फिल्मी करियर की बात करें तो कोंकणा ने 1983 में बंगाली फिल्म इंदिरा से चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.
कोंकणा सेन शर्मा (फोटो- @konkona Instagram)
कोंकणा सेन ने अब तक कई फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है.
कोंकणा सेन शर्मा (फोटो- @konkona Instagram)
जिनमें फिल्म मिर्च, मिस्टर एंड मिसेज अय्यर , पेज 3, ओमकारा (Omkara), लाइफ इन अ मेट्रो (Life In A... Metro), तितली, वेक अप सिड (Wake Up Sid), एक थी डायन, 7 खून माफ, तलवार और लिपिस्टिक अंडर माए बुर्का (Lipstick Under My Burkha) जैसी शानदार फिल्मों के नाम हैं.
कोंकणा सेन शर्मा (फोटो- @konkona Instagram)
कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) अपनी गंभीर अदाकारी के लिए विशेष तौर पर जानी जाती हैं.