हुमा कुरैशी (फोटो- @iamhumaq Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) आजकल सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में हैं.
हुमा कुरैशी (फोटो- @iamhumaq Instagram)
हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
हुमा कुरैशी (फोटो- @iamhumaq Instagram)
हुमा अक्सर अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
हुमा कुरैशी (फोटो- @iamhumaq Instagram)
हुमा (Huma Qureshi) के इंस्टाग्राम पर 3.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
हुमा कुरैशी (फोटो- @iamhumaq Instagram)
हुमा कुरैशी के बोल्ड और सेक्सी लुक को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता हैं.
हुमा कुरैशी (फोटो- @iamhumaq Instagram)
हुमा कुरैशी के स्टाइल की बात करें तो हुमा उन एक्ट्रेस की लिस्ट में हैं, जो इंडियन ड्रेस से लेकर वेर्स्टन ड्रेस सभी में सुंदर लगती हैं.
हुमा कुरैशी (फोटो- @iamhumaq Instagram)
हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से लोगों के दिलों में अपनी पहचान बनाई.
हुमा कुरैशी (फोटो- @iamhumaq Instagram)
हुमा कुरैशी ने अपने अब तक के करियर में बहुत सारी फिल्में भले ही ना की हो, मगर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं.
हुमा कुरैशी (फोटो- @iamhumaq Instagram)
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में धनबाद जैसे छोटे शहर की मोहसिना हामिद के किरदार में हुमा इतना रम गई थी कि कोई उन्हें देखकर कह नहीं सकता था, वह दिल्ली में पली बढ़ी हैं.
हुमा कुरैशी (फोटो- @iamhumaq Instagram)
हुमा फिल्मी दुनिया में डेब्यू करने से पहले कई विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं.
हुमा कुरैशी (फोटो- @iamhumaq Instagram)
हुमा ने पियर्स साबुन, सैमसंग और नेरोलेक जैसे ब्रांड के लिए विज्ञापन किया है.
हुमा कुरैशी (फोटो- @iamhumaq Instagram)
अपने करियर में हुमा ने गैंग ऑफ वॉसेपुर 1 और 2', 'एक थी डायन', 'बदलापुर', 'डेढ़ इश्किया', 'जॉली एलएलबी 2', 'हाईवे' 'काला' जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय का प्रदर्शन किया.
हुमा कुरैशी (फोटो- @iamhumaq Instagram)
यही नहीं हुमा ने रजनीकांत, अक्षय कुमार, वरुण धवन जैसे स्टार्स के साथ काम किया है.
हुमा कुरैशी (फोटो- @iamhumaq Instagram)
हुमा कुरैशी नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'लीला' में भी नजर आई थीं.
हुमा कुरैशी (फोटो- @iamhumaq Instagram)
हुमा जल्द ही हॉलीवुड फिल्म 'आर्मी ऑफ द डेड' (Army of the Dead) में भी नजर आएंगी.