टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस आशका गोराडिया (Aashka Goradia) अब योगा गर्ल बन चुकी हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें अक्सर छाई रहती हैं.
आशका कठिन से कठिन योगा आसन बड़ी ही आसानी से करती नजर आती हैं. फिटनेस के मामले में आशका गोराडिया कई एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ देती हैं.
आशका गोराडिया (Aashka Goradia) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं.
इंस्टाग्राम पर आशका के लाखों फॉलोअर्स हैं जो उनकी तस्वीरें और वीडियो देखकर खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पाते हैं.
हाल ही में आशका का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने पति के साथ बीच पर योग करती हुई नजर आ रही हैं.
आशका गोराडिया (Aashka Goradia) की फ्लेक्सिबिलिटी किसी से नहीं छिपी है. वो बहुत ही आसानी से हर आसन कर लेती हैं.
आशका गोराडिया (Aashka Goradia) अपने पति ब्रेट गोबल के साथ मिलकर गोवा में योगा सेंटर चलाती है.
आशका सोशल मीडिया पर भी अपनी तस्वीरों और वीडियो की वजह से खूब सुर्खियां बटोरती हैं.
आशका के करियर की बात करें तो साल 2003 में एकता कपूर के सीरियल ' कुसुम' में नजर आने के बाद आशका घर-घर की पसंद बन गई थीं.
इसके बाद आशका कई सीरियल में नजर आईं आशका ने 'लागी तुझसे लगन' में कलावती की भूमिका निभाई और उससे भी उन्हें काफी पहचान मिली.