News Nation Logo

नहीं रहे ऐक्टर इरफान खान, मुंबई में हुआ निधन, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड के मकबूल के बारे में बुरी खबर आ रही है. दिग्‍गज अभिनेता इरफान खान (54 साल) का निधन हो गया है. मुंबई के कोकिला बेन अस्‍पताल में बुधवार को उन्‍होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन से पूरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में शोक का माहौल है.

News Nation Bureau | Updated : 29 April 2020, 12:28:42 PM
pjimage  12

@mfwaikerala

1

बॉलीवुड के मकबूल के बारे में बुरी खबर आ रही है. दिग्‍गज अभिनेता इरफान खान (54 साल) का निधन हो गया है. मुंबई के कोकिला बेन अस्‍पताल में बुधवार को उन्‍होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन से पूरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में शोक का माहौल है. 

pjimage  13

@asliyoyo

2

कुछ दिन पहले ही उनकी मां का निधन हो गया था. इरफान खान (Irrfan Khan) की तबियत अचानक बिगड़ने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था.

pjimage  14

@HASHIR_369_1

3

 2018 में इरफान खान (Irrfan Khan) को पता चला था कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है. इरफान खान (Irrfan Khan) इस बीमारी के इलाज लंदन में करवा रहे थे और कुछ समय पहले ही भारत आए थे. लॉकडाउन से पहले ही उनकी अंतिम फिल्‍म 'अंग्रेजी मीडियम' रिलीज हुई थी.

pjimage  15

@ImRaina

4

इरफान खान की 95 वर्षीय मां सईदा बेगम की तीन दिन पहले जयपुर में मृत्यु हो गई थी. कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के चलते इरफान खान अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये थे. कैंसर की बीमारी से निजात पाने के बाद 2019 में उन्‍होंने वापसी की और ‘अंग्रेजी मीडियम’ फिल्म की शूटिंग की थी.

pjimage  16

@iamWajahat555

5

फिल्‍म निर्देशक शूजीत सरकार ने इरफान खान के निधन की खबर देते हुए ट्वीट किया, मेरा प्यारा दोस्त इरफान. तुम लड़े और लड़े और लड़े. मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा. हम दोबारा मिलेंगे. सुतापा और बाबिल को मेरी संवेदनाएं. तुमने भी लड़ाई लड़ी. सुतापा! इस लड़ाई में जो तुम दे सकती थीं तुमने सब दिया. ओम शांति. इरफान खान को सलाम.

irrfan

फोटो- Twitter

6

यह इरफान खान के बचपन की तस्वीर है.