राकेश रोशन (फाइल फोटो)
राकेश रोशन 6 सितंबर को 67 साल के हो गए। उनका अभिनय से लेकर निर्माता बनने तक का सफर काफी दिलचस्प रहा। राकेश ने साल 1970 में 'घर-घर की कहानी' से अपना करियर शुरू किया था। वह हिंदी सिनेमा में 'क' नाम से फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं।
बेटे ऋतिक रोशन के साथ राकेश (फाइल फोटो)
राकेश रोशन के पिता भी बॉलीवुड निर्देशक थे। राकेश के छोटे भाई राजेश रोशन भी संगीत निर्देशक हैं। उनके बेटे ऋतिक रोशन बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं।
राकेश रोशन (फाइल फोटो)
67 साल के राकेश ने 'घर-घर की कहानी' में सपोर्टिंग एक्टर का रोल प्ले किया था। उन्होंने बतौर एक्टर कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें सफलता फिल्मों के निर्देशन में ही मिली।
राकेश रोशन (फाइल फोटो)
राकेश ने साल 1980 में खुद की प्रोडक्शन कंपनी का निर्माण किया और 'आप के दीवाने' बनाई। हालांकि दर्शकों को यह फिल्म पसंद नहीं आई। इसके बाद उन्होंने 'कामचोर' बनाई, जो सफल साबित हुई।
'कहो ना प्यार' साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनी थी (फाइल फोटो)
बतौर निर्देशक राकेश ने करण-अर्जुन, किशन-कन्हैया जैसी फिल्में बनाईं, जो सुपरहिट रहीं। साल 2000 में उन्होंने 'कहो ना प्यार है' निर्देशित की, जो साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।
राकेश रोशन और ऋतिक रोशन (फाइल फोटो)
इसके बाद राकेश ने 'कोई मिल गया' बनाई, जो सुपरहिट साबित हुई। इसमें ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा लीड रोल में थे। यह फिल्म एलियन पर आधारित थी। इसके बाद राकेश ने 'कृष' का निर्देशन किया। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।