अमिताभ बच्चन ने दी अभिनेता ओमपुरी को श्रद्धाजंलि
भारतीय सिनेमा के महान कलाकार और बेहतरीन एक्टर ओम पुरी का दिल का दौरा पड़ने से शुक्रवार को निधन हो गया। ओमपुरी 66 साल के थे। बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर उनके संग अपनी तस्वीरें शेयर की। जिसमें ओमपुरी को गर्मजोशी के साथ पूरे खिलखिलाहट भरे अंदाज में वो बिग बी यानी बॉलीवुड के सरकार से मिल रहें हैं।
सरकार 3 के सेट पर अमिताभ से मिलने पहुंचे थे ओमपुरी
अमिताभ बच्चन ने तस्वीरों को शएयर करते हुए लिखा,'FB 1595 - अभी अभी खबर मिली है की OM PURI ji, का अचानक निधन , मृत्यु हो गयी है। यकीन नहीं हो रहा है
अभी कल की ही तो बात है, की वो मेरे set पर आये थे , जब मैं SARKAR 3, की शूटिंग कर रहा था ..
आत्मा की शांति के लिए मेरी प्रार्थना, शोक भरी घड़ियां
सरकार 3 के सेट पर अमिताभ से मिलने पहुंचे थे ओमपुरी
अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पर तस्वीरें शेयर कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
सरकार 3 के सेट पर अमिताभ से मिलने पहुंचे थे ओमपुरी
हम आको बता दें कि 'सरकार 3' में ओमपुरी का कोई किरदार नहीं है, फिर भी अचानक फिल्म के सेट पर बच्चन से मिलने पंहुच गए थे, तस्वीरों में उनकी खुशी साफ देखी जा सकती है।
ओमपुरी के चेहरे को देखकर किसी ने नहीं सोचा ता ये खिलखिलता चेहरा दोबारा देखने को नहीं मिलेगा
सरकार 3 के सेट पर अमिताभ से मिलने पहुंचे थे ओमपुरी
अमिताभ के संग ओमपुरी ने घातक, देव, बाबुल, क्यों हो गया ना और लक्ष्य में काम किया था।